Kids band viral video: कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं. बच्चे अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है. हालांकि कभी-कभी बच्चों की शरारतों से लोग परेशान भी हो जाते है. अगर देखा जाए तो आजकल के बच्चे काफी टैलेंटेड भी है. फिर चाहे वो डांसिंग हो, सिंगिंग हो या फिर कुकिंग. हर क्षेत्र में बच्चे बड़ों को भी मात दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही तीन टैलेंटेंड बच्चों का एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चों ने अपनी सिंगिंग टैलेंट दिखाया है. वीडियो को देखकर आप भी बच्चों की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे.
बच्चों ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट
वीडियो में एक सी ही उम्र के तीन बच्चे नजर आ रहे है. एक बच्चे ने अपने हाथ में डंडा भी ले रखा है. दरअसल, वीडियो में तीनों बच्चे गाना गा रहे है और बीच में खड़ा बच्चा हाथ में डंडा लेकर उसे गिटार की तरह बजा रहा है. अगल-बगल में खड़े बाकी के दोनों बच्चे खाली हाथ होकर भी गिटार बजाने की एक्टिंग कर रहे हैं. इसमें बीच वाले बच्चे को देखते ही बनता है. वह गाने में ऐसे डूब गया है, जैसे वो कोई बहुत बड़ा सिंगर हो. गाना गाते हुए तीनों बच्चे बेहद ही क्यूट लग रहे है. आप भी देखिए बच्चों की ये क्यूट वीडियो.
देखें वीडियो:
बच्चों के क्यूट बैंड का वीडियो लोगों को आ रहा पसंद
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को आईएएस अफसर डॉ. एमवी राव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह, बहुत बढ़िया, लाजवाब’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं उस ग्रीन शर्ट पहने लड़के को लेकर बहुत चिंतित था, उसको गिटार न लग जाए आंख में’. कुछ यूजर्स वीडियो को काफी क्यूट कह रहे तो कुछ बच्चों के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: घर में घुसे भालू पर रौब दिखाना पड़ा भारी, गुस्सा देख कांप गई डॉगी और मालकिन