बर्गर ऑर्डर नहीं करने पर बच्चे की दिखी नाराजगी, देखें मजेदार Video
बर्गर नहीं मिलने पर एक बच्चे ने बवाल कर दिया. बच्चा नाराज होकर लोगों पर ही बरस पड़ा. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![बर्गर ऑर्डर नहीं करने पर बच्चे की दिखी नाराजगी, देखें मजेदार Video Kid tantrum on not being given a burger leaves people in splits Watch video बर्गर ऑर्डर नहीं करने पर बच्चे की दिखी नाराजगी, देखें मजेदार Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/9e3ff1726cefd7c50fb743285c4f841a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kid on not Given Burger: बर्गर न मिलने पर नखरे करने वाले एक प्यारे बच्चे का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया था. हर किसी को खुश करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हमें यकीन है कि ये वीडियो आपको भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा. वीडियो में गुस्से वाला एक छोटा लड़का एक शख्स के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहा है, जो फ्रेम में दिखाई नहीं दे रहा है. यकीनन, वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.
वीडियो में बच्चे के लिए बर्गर ऑर्डर नहीं किए जाने पर बच्चा उस शख्स से गुस्से में बातचीत करते हुए दिखाया गया है. जो बात इस वीडियो को और भी एंटरटेनिंग बनाती है. आखिर में लड़का गुस्से में अपना चेहरा घुमाता है और चला जाता है. वीडियो के साथ साझा कैप्शन में लिखा है, 'बर्गर के लिए इतनी नरजगी भी ठीक नहीं.'
Burger ke liye itni narazgi bhi theek nahi😅😅😅 pic.twitter.com/PqodpfjctJ
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) July 21, 2021
आपको बता दें कि इस वीडियो को शेयर करने के बाद से अब तक इसे 45,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती लगातार बढ़ती जा रही है. लोग इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि वो इस प्यारे से बच्चे के लिए बर्गर लाना पसंद करेंगे.
वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कृपया उसे बर्गर दे दें.' 'सो स्वीट, नारजगी का जवाब नहीं. आशा है कि लड़के को उसका बर्गर मिल गया हो.' एक और यूजर ने शेयर किया, 'अति सुंदर! काश मैं उसके लिए एक बर्गर ला पाता.' अब सोशल मीडिया पर ये बच्चा काफी फेमस हो चुका है. लोग बच्चे के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Kareena Kapoor Khan ने तैयार की बेटे Taimur Ali Khan की हेल्दी खाने से भरी फुल प्लेट, आप भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)