Trending Video: बच्चों की मासूमियत पर कौन फिदा नहीं हो जाता है. इनकी क्यूट क्यूट हरकतें यूजर्स को खूब हंसते हैं. बच्चे तो अपनी दुनिया में रहते हैं. उन्हें अच्छे बुरे से कोई लेना देना नहीं होता है. वो बस अपनी आस पास के माहौल को ही अपनी दुनिया मान लेते हैं. बच्चे जिनसे भी पहली बार मिलते हैं उनसे ऐसे घुल मिल जाते हैं जैसे उनसे पुराना याराना हो. और जब बात अपने ही रिश्तेदार की हो जिनको वो अच्छे से जानते हो उन्हें वो कभी भूल ही नही पाते. वो उनके दिल दिमाग में बस ही जाते हैं.

ऐसा ही किस्सा एक बच्चे के साथ हुआ जब वो कई महीनों के बाद अपनी चचेरी बहन को सरप्राइज देने के लिए उससे मिलने जाता है. वीडियो में दोनों बच्चों के एक दूसरे से  भावनात्मक जुड़ाव और पुनर्मिलन को भलीभांति दिखाया गया है.



वीडियो देखें






इंस्टाग्राम (Instagram) पेज गुड न्यूज मूवमेंट (Good News Movement) पर पोस्ट किए गए वीडियो में दो चचेरे भाइयों को कई महीने के बाद फिर से मिलते हुए दिखाया गया है. इन दोनों बच्चों का नाम आर्थर और एस्तेर है. वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा हुआ है, "चचेरे भाई फिर से मिल रहे हैं: आर्थर और एस्तेर, दोनों अलग-अलग शहरों में रहते हैं और कई महीनों से एक-दूसरे को नहीं देखा था. यही वह पल है जब आर्थर उसे उसके घर पर जाकर सरप्राईज देता है. एस्तेर कहती है: 'मैंने तुम्हें बहुत याद किया'," 


वीडियो में सबसे पहले एक छोटे लड़के को घर की ओर भागते देखा जा सकता है. घर में एंटर करने से पहले वो रुक जाता है, प्रवेश करने से ठीक पहले, वह रुक जाता है, क्योंकि वह अपने चचेरे भाई को ददरवाजे पर खड़ा देखता है. दोनों तुरंत एक-दूसरे को गले लगाते हैं और चचेरी बहन भी कहती है कि उसने उसे कितना याद किया. वीडियो में दोनों को ही गले लगते और खुशी से आंसू बहाते देखा जा सकता है.


वीडियो को मिले हजारों लाइक्स


वीडियो जैसे ही पोस्ट किया गया इसके कुछ घंटों बाद ही वायरल हो गया. क्लिप को अब तक 25 हजार से अधिक लाइक्स (likes) मिल चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. पोस्ट पर लोगों ने तरह तरह के कॉमेंट किए हुए है.


यूजर्स ने किए ढेरों कॉम्नेट्स


इंस्टाग्राम में एक यूजर ने लिखा कि ये कितना सुंदर है ये बंधन. एक ने लिखा कि "pure love". एक ने लिखा कि "बच्चों को इतना प्यारा क्यों होना चाहिए, यह मेरे दिल के लिए बहुत ज्यादा है."


ये भी पढ़ें-


Trending: अमूल ने अपने स्टाइल में दी अंतर्राष्ट्रीय बुकर अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका को बधाई


Trending: कैसे Delivery boy बन गया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पढ़िए एक सच्ची कहानी