Rental Girlfriend Viral News: समय के साथ तेजी से बदल रही दुनिया में अब लोग और उनकी फीलिंग्स भी बदल रही है. एक ओर जहां कुछ लोग सच्चे प्यार की तलाश में नजर आते हैं. वहीं एक ऐसी भी लड़की है जो रोजाना अलग-अलग लड़कों के साथ डेट कर रही है. हैरानी की बात यह है कि वह ऐसा करते हुए किसी को धोखा भी नहीं दे रही है. वहीं इसके लिए वह अच्छी खासी मोटी रकम भी चार्ज कर रही है. जिसे लड़के खुशी-खुशी चुका भी रहे हैं.


दरअसल जापान में रहने वाली एक लड़की इन दिनों अपनी कुछ शर्तों के साथ लड़कों के साथ डेट करते नजर आ रही है. लड़की का नाम किर्मी बताया जा रहा है. फिलहाल जानकारी के अनुसार किर्मी अपनी हर एक डेट के लिए 455 पाउंड के करीब चार्ज करती है. जिसे अगर भारतीय रुपयों में बदला जाए तो यह 46 हजार से ज्यादा की रकम है. फिलहाल किर्मी के इस काम को गर्लफ्रेंड ऑन रेंट कहा जा रहा है. जिसे किर्मी ने अब अपना फुल टाइम जॉब  बना लिया है.


महीने में हो रही मोटी कमाई


जानकारी के अनुसार जापान की रहने वाली किर्मी वर्तमान में मेक्सिको में रह रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स फॉलो कर रहे हैं. गर्लफ्रेंड ऑन रेंट का काम करते हुए किर्मी एक महीने में 9 हजार पाऊंड से ज्यादा की रकम इक्ट्ठा कर रही हैं, जो की भारतीयों रुपयों के अनुसार 10 लाख रुपये के करीब है. किर्मी के अनुसार अगर कोई शख्स उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहता है तो उसे इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं.


डेटिंग के भी बनाए हैं नियम


किर्मी का कहना है कि किराए पर गर्लफ्रेंड बनने के लिए उन्होंने कुछ नियम बनाए हैं. जिसमें सबसे जरुरी यह है कि वह डेटिंग करते हुए किसी से शारीरिक संबंध नहीं बना सकती हैं. इसके साथ ही वह डेटिंग के दौरान लड़कों के साथ शॉपिंग करने से लेकर फिल्म देखने जाती हैं. फिलहाल किर्मी के इस तरह किराए पर गर्लफ्रेंड बनने की खबर पाकर सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें तेजी से फॉलो कर रहा है.


यह भी पढ़ेंः मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान