Kili Paul Viral Video: सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके तंजानिया के किली पॉल की भारत में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जिसका कारण अक्सर उन्हें भारत में ट्रेंड कर रहे बॉलीवुड से साउथ इंडियन फिल्मों के हिट सॉन्ग पर थिरकते देखा जाना है. ज्यादातर वीडियो में किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को साथ में परफॉर्म करते देखा जाता है. किली पॉल के वीडियो की खास बात यह भी है कि वह अपने पारंपरिक मसाई परिधान पहने भारतीय गानों पर परफॉर्म करते हैं.


फिलहाल इन दिनों उन पर भारतीय आउटफिट का क्रेज देखा जा रहा है. जिसमें उन्हें और उनकी बहन को इंडियन ड्रेस पहने बॉलीवुड सॉन्ग पर परफॉर्म करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी को उनसे प्यार हो गया है. ज्यादातर यूजर्स उनकी इस वीडियो से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर भी किया जा रहा है. जिसने लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.






इंडियन आउटफिट में थिरके किली पॉल


वीडियो को इंस्टाग्राम पर किली पॉल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में किली को कुर्ता और पायजामा पहने देखा जा सकता है, जबकि उनकी बहन नीमा ने बकाइन लहंगा चोली पहनी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों भाई-बहन को फिल्म जोश के एक गाने पर थिरकते हुए देखा जा रहा है. जिसमें वह ऐश्वर्या राय और चंद्रचूड़ सिंह पर फिल्माए गए गाने 'मेरा दिल' गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.


वीडियो को मिले 9 मिलियन व्यूज


वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में किली पॉल को गाने के साथ लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता है और फिर उनकी बहन को डांस करते हुए वीडियो में एंट्री लेते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन देते हुए किली पॉल ने लिखा 'नीमा की एंट्री क्या बात है.' फिलहाल सोशल मीडिया पर 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख 75 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक करने के साथ ही 9.5 मिलियन तकरीबन 95 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो को देख भारतीय यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें