Watch: 'लेकर प्रभु का नाम...', अरिजीत सिंह के गाने पर Kili Paul का धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा ये Video
Kili Paul Dance Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अरिजित सिंह के गाने 'लेकर प्रभु का नाम...', पर जमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं.
![Watch: 'लेकर प्रभु का नाम...', अरिजीत सिंह के गाने पर Kili Paul का धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा ये Video Kili paul dance video on lekar prabhu ka naam by arijit song watch kili paul video Watch: 'लेकर प्रभु का नाम...', अरिजीत सिंह के गाने पर Kili Paul का धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/b2aef71a677b78610e4f279efbeb2d211699105312689208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Video: देशभर में अपनी धमाकेदार वीडियो से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले किली पॉल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है . इस वीडियो पर लोग लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. किली पॉल इन दिनों बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ फिल्मों से जुड़े सुपरहिट गाने और डायलॉग बोलते हुए दर्शकों को रोजाना कोई ना कोई सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि इंडिया में दर्शकों का दिल कैसे जीतना है, और मानना पड़ेगा वह इस कार्य में अच्छे से कामयाब भी होते नजर आ रहे हैं. किली पॉल का नया वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है. वह अरिजित सिंह के गाने पर जमकर डांस करते देखे जा सकते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अरिजित सिंह के गाने 'लेकर प्रभु का नाम...', पर जमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं. उनके मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है. किली पॉल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, लोग किली पॉल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि किली पॉल सोशल मीडिया स्टार हैं.
View this post on Instagram
लोगों को खूब पसंद आ रहा ये वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहा है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है और एक लाख 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भाई शानदार वीडियो'. एक अन्य यूजर ने किली पॉल और उनकी बहन के डांस की सराहना करते हुए लिखा 'दोनों भाई बहन की जोड़ी कमाल की है.'
ये भी पढ़ें-
Watch: दिल्ली में बेकाबू हुई DTC बस, कई वाहनों को मारी टक्कर मारी, सामने आया खौफनाक Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)