तंजानिया के किली पॉल के सिर चढ़ा KGF-2 का खुमार, लिप-सिंक के साथ किया जबरदस्त एक्शन
तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल के सिर पर इन दिनों KGF-2 का खुमार चढ़ा हुआ है. उनके हालिया वीडियो में उन्हें KGF-2 के एक डायलॉग पर लिप-सिंक के साथ शानदार एक्शन करते देखा जा रहा है.
![तंजानिया के किली पॉल के सिर चढ़ा KGF-2 का खुमार, लिप-सिंक के साथ किया जबरदस्त एक्शन Kili Paul of Tanzania was seen doing tremendous action with lip-sync on the dialogue of KGF-2 तंजानिया के किली पॉल के सिर चढ़ा KGF-2 का खुमार, लिप-सिंक के साथ किया जबरदस्त एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/979bb956913c9252dbaa0fa5ddf8b8fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल को आए दिन बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साउथ इंडियन फिल्म के सॉन्ग और डायलॉग पर लिप-सिंक वीडियो बनाते देखा जाता है. जो भारत में तेजी से सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. इन दिनों आमतौर पर पारंपरिक मसाई ड्रेस में देखे जाने वाले किली पॉल अपने बेहद अलग अंदाज के लिए भारतीयों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों के गानों और डायलॉग पर वीडियो बनाने के लिए किली पॉल को हाल ही में तंजानिया में हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने सम्मानित भी किया है. इस बार उन्होंने अपने बेहद ही अलग अंदाज से सभी को हैरत में डाल दिया है. उन्हें इस बार सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF Chapter 2' के एक डायलॉग पर लिप-सिंक के साथ जबरदस्त एक्शन करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
फिलहाल सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF Chapter 2' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका इंतजार यश के फैंस लंबे समय से करते देखे जा रहे थे. वहीं इस लिस्ट में तंजानिया के किली पॉल का नाम भी शामिल हो गया है. उन्हें इस फिल्म के एक डायलॉग पर किली पॉल को भरपूर एक्शन के साथ लिपसिंक करते देखा जा रहा है. जो कि यूजर्स को काफी लुभाते नजर आ रहा है.
किली पॉल का यह वीडियो भारत में रातोंरात छा गया है. खबर लिखे जाने तक 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 6 लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार उनके वीडियो पर कमेंट कर उनकी एक्टिंग की सराहना करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने उनकी तारिफ करते हुए कहा है कि 'आपको बहुत जल्द बॉलीवुड से कॉल आएगा.
इसे भी पढ़ेंः
OMG! चलती गाड़ी से पुल के नीचे कूदा शख्स, रौंगटे खड़े कर देगा ये वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)