ओके टाटा, खतम...'किम जोंग उन' के सामने जवान ने कर दी ऐसी जानलेवा गुस्ताखी, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: कथित तौर पर सोशल मीडिया पर किम जोंग उन की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सैनिक किम जोंग उन के मुंह पर बर्फ का गोला मारता हुआ दिखाई दे रहा है.

Trending Video: जब भी दुनिया में सबसे खतरनाक तानाशाहों का नाम लिया जाता है तो सबसे पहला नाम लोगों के जहन में उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का आता है. किम जोंग उन के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद खतरनाक तानाशाह है और छोटी सी गलती पर भी लोगों को मौत की सजा दे देता है. ऐसे में किम जोंग से मजाक करना तो दूर लोग बात करने में भी हिचकिचाते हैं. ऐसे में अगर कोई इस तानाशाह के मुंह पर बर्फ का गोला मार दे तो उसका क्या हाल होगा. जी हां, कथित तौर पर सोशल मीडिया पर किम जोंग उन की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सैनिक किम जोंग उन के मुंह पर बर्फ का गोला मारता हुआ दिखाई दे रहा है.
किम जोंग के मुंह पर मारा बर्फ का गोला!
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर पत्थर से पत्थर दिल इंसान के मन में भी उस शख्स के लिए दया के भाव आ सकते हैं. वीडियो में कथित तौर पर किम जोंग उन अपने एक सैनिक के साथ खड़ा है. जिस जगह वो खड़े हुए हैं वहां पर जोरदार बर्फ गिर रही है और बर्फ के पहाड़ नजर आ रहे हैं. किम जोंग अपने सैनिक को बर्फ के ढेर से एक गोला उठाकर सामने मारने को कहता है, पास खड़ा सैनिक कहे मुताबिक बर्फ के ढेर से एक गोला तो उठाता है, लेकिन उसे किम जोंग के मुंह पर मार देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसके जमकर मजे ले रहे हैं. हालांकि ये वीडियो असली किम जोंग उन का नहीं लग रहा है, इसे एडिट करके बनाया गया है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
बेहद सनकी तानाशाह है किम जोंग उन
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन सनकी मिजाज का है, किम जोंग उन ने हाल ही में बाढ़ में हुई मौतों को रोकने में नाकाम रहे अपने 30 अफसरों को सजा-ए-मौत दे दी थी. इसके अलावा किम जोंग उन ने पड़ोसी देश के गाने सुन रहे एक शख्स को भी मौत के घाट उतरवा दिया था. सनकी तानाशाह की नाफरमानी करने वाले लोगों को तोप से उड़ा दिया जाता है. हाल ही में एक आदेश जारी कर किम जोंग उन ने कहा था कि देश के सुप्रीम लीडर्स के मरने पर लोगों को 10 दिन तक रोना ही होगा.
यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी
भाई अब आसमान से सॉरी बोलेगा
वीडियो को naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बारे देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स एडवांस में आरआईपी बोल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई अब आसमान से सॉरी बोल रहा होगा. एक और यूजर ने लिखा....भाई ने मजे की जगह मौत को चुना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एडवांस में आरआईपी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर सीमा हैदर ने भी काटा केक, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

