Video: शख्स ने चलाई किंग कोबरा पर गोलियां, फिर हुआ कुछ ऐसा की हो गई हालत खराब
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स किंग कोबरा पर गोलियां चलाते नजर आ रहा है. जिसके बाद किंग कोबरा गोलियों से बचने के बाद शख्स पर हमला कर देता है.
![Video: शख्स ने चलाई किंग कोबरा पर गोलियां, फिर हुआ कुछ ऐसा की हो गई हालत खराब King Cobra attacked when person fired video goes viral Video: शख्स ने चलाई किंग कोबरा पर गोलियां, फिर हुआ कुछ ऐसा की हो गई हालत खराब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/3abd73901674526aba8c62c57b738eaa1672377749351212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में कुछ हैरतअंगेज वीडियो देखे गए हैं. जिन्हें देख हर कोई दंग रह जाता है. ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सभी को परेशान कर रहा है. जिसमें एक शख्स सड़क किनारे दिख रहे एक किंग कोबरा पर गोलियां चलाते देखा जा रहा है. जिसके बाद किंग कोबरा अपना बदला लेने आगे बढ़ता है जिसे देख हर कोई हैरान हो जाता है.
अक्सर देखा गया है कि बुरे कर्मों का फल लोगों को तुरंत भोगना पड़ जाता है. जिसे सोशल मीडिया पर देख यूजर्स इसे इंस्टैंट कर्मा कहते हैं. हालांकि कर्मों का फल मिलना तय होता है. ऐसे में कभी भी किसी जीव को परेशान या तंग नहीं करना चाहिए. वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे दिखे किंग कोबरा सांप पर गोलियां चलाते देखा जा रहा है.
Don't bring a gun to a cobra fight! 🐍 pic.twitter.com/qGshAWdjHu
— Instant Karma (@Instantregretss) December 16, 2022
शख्स ने चलाई किंग कोबरा पर गोलियां
गोली चलने पर किंग कोबरा खुद को अपने फुर्तीले शरीर से बचा लेता है. वहीं वीडियो में शख्स दो बार किंग कोबरा पर गोली चलाता है. जिससे बचने के बाद आग बबूला हुआ किंग कोबरा फन फैलाए उस शख्स पर हमला कर देता है. जिसके बाद वह शख्स तेजी से अपनी कार के शीशे बंद करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी की सांसें अटक गई हैं.
वीडियो देख हर कोई दंग
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वहीं ट्विटर पर इस वीडियो को @Instantregretss नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में 'कोबरा से लड़ने के लिए बंदूक मत लाओ!' लिखा हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: गुस्सैल मुर्गी से पंगा कौवे को पड़ा भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)