Snake Surgery Viral Video: किंग कोबरा से जुड़ी एक से एक हैरतअंगेज वीडियोज़ सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. कभी कोई प्यासे किंग कोबरा को पानी पिलाते हुए दिखाई देता है तो कभी कोई उसपर हमला करते हुए देखा जाता है. किंग कोबरा कितना भी खतरनाक क्यों न हो, लेकिन जब बात इंसानियत की आती है तो कुछ लोग इस जहरीले प्राणी की जान बचाने के लिए भी हर संभव कोशिश कर डालते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
दरअसल इस वीडियो में कुछ डॉक्टरों ने दर्द से कराह रहे एक किंग कोबरा की जिंदगी बचाने का काम किया है. कोबरा ने एक प्लास्टिक की कप को निगल लिया था, जिसकी वजह से उसे दिक्कत हो रही थी. हालांकि कुछ डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कोबरा के शरीर में फंसे इस कप को निकाल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर कोबरा के शरीर की टोह ले रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कप शरीर के किस हिस्से में फंसा हुआ है.
इंसानों की तरह हुआ ऑपरेशन
शरीर के एक हिस्से को दबाने पर कप उभरता हुआ नजर आ जाता है. एक एक्स-रे भी दिखाया गया है, जिसमें कोबरा के शरीर में फंसे कप को देखा जा सकता है. दो डॉक्टर ने एक साथ मिलकर सांप को इस परेशानी से बाहर निकाला. एक डॉक्टर को सांप का ऑपरेशन करते हुए भी देखा जा सकता है. सांप का भी उसी तरह से ऑपरेशन किया गया, जैसे इंसानों का किया जाता है. वीडियो के अंत में उस कप की झलक भी दिखाई जाती है, जो सांप के शरीर के अंदर फंस गई थी.
मैंगलोर का मामला
इस वीडियो को @AHVS_Karnataka नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले के मैंगलोर का बताया जा रहा है. कोबरा की सर्जरी करने वाले डॉक्टर का नाम यशस्वी नरवी है, जिनकी अब हर ओर तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: Red Ant Chutney: भारत के इन राज्यों में चाव से खाई जाती है लाल चींटी की चटनी