मछली के जाल में फंसे किंग कोबरा का रेस्क्यू, पानी पिलाकर किया गया शांत
इन दिनों किंग कोबरा के रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को उसे शांत करने के लिए पानी पिलाते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया इन दिनों एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा देखा जा रहा है. जाल में फंसा सांप कोई आम सांप नहीं, बल्कि एक खतरनाक किंग कोबरा है. जिसके जहर की एक बूंद ही इंसान की जान लेने के लिए काफी होती है. फिलहाल वीडियो में कोबरा का रेस्क्यू देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.
आमतौर पर सांपों के जहरीले होने के कारण कोई भी इंसान इनके ज्यादा पास जाने की कोशिश नहीं करता है. वहीं लोगों को सांपों से उचित दूरी बनाते देखा जाता है. फिलहाल हाल ही के दिनों में सांपों को इंसानी बस्तियों के पास आते देखा गया है. जिसके कारण कई बार मुश्किल में फंसे सांपों का रेस्क्यू किया गया है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किंग कोबरा को मछली के जाल में फंसा हुआ देखा जा रहा है. जिसके बाद सूचना मिलने पर उसका रेस्क्यू करने के लिए आई टीम के लोगों को देखा जा रहा है. जिस दौरान एक शख्स को पहले किंग कोबरा को पकड़कर खुली जगह में लाते देखा जा रहा है, जिसके बाद वह उसे बोतल से पानी पिलाते देखा जा रहा है. जिससे की लंबे समय से प्यासे किंग कोबरा की प्यास शांत हो जाती है और वह शांत हो जाता है.
इसके बाद शख्स किंग कोबरा का मुंह पकड़कर कैंची की मदद से बड़ी ही सावधानी से सांप को नुकसान पहुंचाए बिना ही उसके शरीर पर लिपटे जाल को काट देता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर लोग सांप के रेस्क्यू जाने की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कैब ड्राइवर ने कार रोक कर की बत्तख के बच्चों की मदद, हथेली में उठाकर पार कराई सड़क
पड़ोसी के गले लगते दिखी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त छोटी बच्ची, दिल जीत रहा वीडियो