Kinnar Viral Video: भारत में रेलवे में सफर करने के दौरान आपको अक्सर ट्रेन के अंदर कभी कोई भिखारी या फिर किन्नर पैसे मांगते हुए दिखाई दे जाएंगे. आपके साथ भी कई बार यह वाकया हुआ होगा. सामान्य तौर पर लोग ऐसे मौके पर पैसे दे देते हैं. अगर कभी पैसे नहीं देते तो किन्नर या भिखारी चुपचाप चले जाते हैं. लेकिन कभी कभार जब यात्री ऐसे मौके पर पैसा देने से मना कर देते हैं. तो किन्नर बदतमीजी पर उतर आते हैं. लोग ऐसे में रेलवे से सहायता मांगते हैं . ऐसा ही एक मामला बिहार की पटना-कटिहार इंटरसिटी से वायरल हो रहा है. इस पर रेलवे से सहायता मांगी गई तो रेलवे का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
किन्नरों ने ट्रेन में की मारपीट
आपने अक्सर ट्रेनों में किन्नर पैसे मांगते हुए देखे होंगे. लेकिन कभी कभार किन्नर पैसे ना देने पर मारपीट करने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कटिहार पटना इंटरसिटी से वायरल हो रहा है. जहां ट्रेन में किन्नर चढ़ गए और यात्रियों से पैसे मांगने लगे. और जब कुछ यात्रियों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उनके साथ वह मारपीट करने लगे.यह घटना 24 फरवरी की रात को हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @aazadrajeev नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो खूब वायरल हो रहा है.
रेलवे ने दिया अजीब जवाब
आमतौर पर जब ट्रेन में कोई घटना होती है. तो रेलवे में शिकायत की जाती है. इस बात की शिकायत जब रेलवे की दानापुर डिवीजन को की गई. तो डिवीजन ने यह मामला सोनपुर डिवीजन के हवाले कर दिया. सोनपुर डिवीजन ने यह मामला आरपीएफ को सौंप दिया. उसके बाद आगे बताया गया कि मामला दानापुर रेलवे डिवीजन के टीटीई के अंतर्गत आता है. वह इस पर संज्ञान लेंगे. बता दें 25 फरवरी को मारपीट के मामले में शामिल किन्नरों को आरपीएफ ने अरेस्ट कर लिया.
लोगों के भी आ रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस मामले पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'क्यों इस तरह का होता है ये सब बंद कब होगा.' एक और यूजर ने लिखा है 'सब GRP RPF का मिलीभगत से ये लोग ट्रेनों में जनरल स्लीपर में अधिकांशत वसूली में लगे रहते है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'कई किन्नर बहुत सही होते हैं,जिसके पास पैसा होता है ले लेते हैं जिसके पास नहीं होता है जाने देते हैं लेकिन कई जबरदस्ती जेब से निकालते हैं.'
यह भी पढ़ें: Dog Viral Video: शख्स की जान बचाने के लिए आवारा कुत्ते से भिड़ गई महिला, हिम्मत देखकर करेंगे सैल्यूट