केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील के पास नाचते हुए भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सेना के दो जवान खुशी से नाच रहे हैं जबकि उनके अन्य साथी इस दौरान उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. रिजिजू ने वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सेना के जवानों की बहादुरी की खूब प्रसंशा की.



केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब भी हमारी सेना के जवान जश्न मनाते नजर आते हैं, तो अच्छा महसूस होता है. भारतीय सेना के बहादुर गोरखा जवानों और उनके साथियों संग लद्दाख की पैंगोंग त्सो में संगीत का आनंद."


केंद्रीय मंत्री की तरफ से शेयर किए जाने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही शानदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लोगों ने वीडियो देखकर जवानों को सलाम किया है.


पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के रिश्तों में आयी थी खटास 


गौरतलब है कि साल 2020 के मध्य से ही पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन (India-China) के रिश्तों में खटास आ गई थी. पैंगोंग त्सो झील समेत सीमा के कई इलाकों में करीब 10 महीनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इस दौरान दोनों ही देशों के करीब 50-50 हजार सैनिक एलएसी पर तैनात किए गए थे. इसके अलावा बड़ी तादाद में एलएसी पर दोनों ही देशों के टैंक, तोप, बीएमपी मशीन और मिसाइलें भी तैनात थी. अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट में एलएसी पर भारत और चीन के तनाव को इस सदी का सबसे बड़ा बॉर्डर-विवाद बताया गया था. हालांकि, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दावे के बाद सीमा पर तनाव कम हुआ था. देशवासियों को बताया गया था कि दोनों पक्षों ने झील से पीछे हटने का फैसला ले लिया है.


यह भी पढ़ें 


भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्री 30 मार्च को होंगे एक साथ, तजाकिस्तान में पुल-असाइड मुलाकात की गुंजाइश


NCP के दो बड़े नेताओं ने अहमदाबाद में बड़े कारोबारी से की गुप्त मुलाकात, क्या 'सामना' के वार के पीछे है यही कनेक्शन