Wedding Card: आंदोलनकारी किसान ने शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, लिखा- 'जंग जारी है, MSP की बारी है'
Wedding Card: कार्ड के एक तरफ ट्रैक्टर के निशान के साथ No Farmers, No Food का स्लोगन भी लिखा गया है. इसके साथ ही ‘जंग अभी जारी है, MSP की बारी है’ स्लोगन भी इस कार्ड पर लिखा गया है.
Funny Wedding Card: शादियों की रस्मों से ज्यादा फोकस आजकल लोग अपनी शादी की प्लानिंग पर करते हैं. ऐसे में शादियों से जुड़े तमाम मजेदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. शादी के कार्ड को लोग बेहद शानदार बनाने के लिए उसपर प्यारी बातें और शायरी तक लिखवाते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग अपने पेशे और पसंद से जुड़ी कुछ बाते भी अपनी शादी के कार्ड पर छपवाना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर देखने को मिला है.
वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड को देखने के बाद साफ हो रहा है कि ये शादी का कार्ड किसी किसान आंदोलनकारी का ही है. शादी के कार्ड के जरिए इस दूल्हे ने MSP को लेकर अपनी मांग लोगों तक पहुंचाई है. सोशल मीडिया यूजर्स को इस दूल्हे का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
हरियाणा के एक कपल ने अपनी शादी के कार्ड में किसान आंदोलन की मांगें लिख दी हैं. कार्ड के ऊपर किसान की फसल पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानि एमएसपी देने वाले कानून की डिमांड की गई है. इस शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को एमएसपी की डिमांड करने के लिए इस्तेमाल किया है. शादी 9 फरवरी को है और दूल्हे-दुल्हन का नाम प्रदीप और कविता लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Watch: Punjab Election 2022 में चन्नी की थॉर के रूप में एंट्री, पंजाब में गर्माया Video War
बताया जा रहा है कि 1500 वेडिंग कार्ड प्रिंट कराए गए हैं और सभी पर ‘जंग अभी जारी है, MSP की बारी है’ स्लोगन लिखा गया है. कार्ड पर जय जवान, जय किसान का भी संदेश लिखा गया है. इतना ही नहीं कार्ड के एक तरफ ट्रैक्टर के निशान के साथ No Farmers, No Food का स्लोगन भी लिखा गया है.
ये भी पढ़ें: Trending News: अचानक हुआ कुछ ऐसा, महिला को नाव में ही देना पड़ा जुड़वा बच्चों को जन्म