Most Expensive Fruit of the World: दुनिया में कई तरह के फल सब्जियां (Fruits and Vegetables) मिलती है जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. भारत में भी कई तरह के फल सब्जियां मिलते हैं जिनके दाम अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन, क्या आप दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में जानते हैं? इस फल की कीमत सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. इस फल की कीमत (Most Expensive Fruit of the World) में आप एक जमीन का टुकड़ा या ढेर सारा सोना खरीद सकते हैं. बता दें कि इस खास फल को जपान (Japan) में ही उगाया जाता है. इसकी कीमत लाखों में है. तो चलिए जानते हैं इस फल के बारे में...


इस फल का नाम है युबरी खरबूज (Yubari Melon). यह दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है. यह सिर्फ जापान में उगाया जाता है और इसे बेचने पर करीब 20 लाख प्रति किलो (Cost of Yubari Melon) तक इसकी कीमत मिल जाती है. इस फल को सिर्फ अमीर लोग ही खरीद सकते हैं. यह जापान में भी इतनी कम मात्रा में उगाया जाता है जिस कारण इसे बाहर नहीं भेजा जा सकता हैं.




हॉप शूट की कीमत है लाखों में
हैरानी की बात यह है कि 20 लाख रुपये किलो बिकने के बावजूद यह बहुत डिमांड में रहता है. यह सूरज की रौशनी में ग्रीन हाउस में उगाया जाता है. बता दें कि सिर्फ युबरी खरबूज ही नहीं और भी कई फल सब्जियां है जिनकी कीमत लाखों में हैं. हॉप शूट नाम की एक सब्जी है जो 80,000 से लेकर 1,00,000 लाख रुपये किलो तक बिकती है. हॉप शूट की सब्जी की डिमांड दुनियाभर में बहुत ज्यादा है. 


ये भी पढ़ें-


Secret Confession: शख्स का बार-बार हो रहा था प्रमोशन, फिर पत्नी ने किया चौंका देने वाला खुलासा!


Son unites with His Mother: गरीबी के चलते मां से 40 साल अलग रहा बेटा, सालों बाद इस तरह हुआ दोनों का मिलन!