साल 2020 ख़त्म होने कगार पर आ चुका है. कोरोना महामारी की वजह से ये काफी मुश्किल रहा है. वहीं, इस साल कई ऐसे किस्से भी सामने आए जो सचमुच चौंका देने वाले थे. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2020 के टॉप ट्वीट्स के बारे में जो इस साल काफी चर्चा में रहे. जिन्हें करोड़ों की तादाद में लोगों का अटेंशन मिला.


भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण मार्च के महीने से तेजी से फैलना शुरू हुआ, जिसके बाद से भारी संख्या में लोग संक्रमित होते चले गए. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या रॉय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना संक्रमित हो गए. बॉलीवुड के गलियारों से लेकर ट्विटर तक ये खबर चंद घंटों में आग की तरह फ़ैल गई. अमिताभ बच्चन के द्वारा जब ट्विटर पर उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई तो करोड़ों फैंस ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.



विराट का ट्वीट किया गया सबसे ज्यादा पसंद 


इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा विराट कोहली का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने जल्द ही अपने पिता बनने की जानकारी दी. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की और बताया कि वे जल्द ही एक बच्चे के पिता बनने वाले हैं. इसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. बात दें कि विराट का ये ट्वीट साल 2020 में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ट्वीट बन गया है.



पीएम मोदी के ट्वीट पर लाखों लोगों ने दी प्रतिक्रिया 


कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाकर रखें. पीएम के मैसेज पर करोड़ों लोगों ने दीये जलाए. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दिये जलाने की तस्वीरें शेयर की और सभी के स्वस्थ रहने की कामना की. पीएम के इस ट्वीट पर लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.



धोनी के इस ट्वीट पर सबसे ज्यादा री-ट्विट किया गया 


साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उनके इस ट्वीट पर करोड़ों लोगों ने अपना रिएक्शन शेयर किया. धोने के अचानक रिटायरमेंट का एलान करने से खेल, बिजनेस सहित फिल्म जगत के लोग काफी हैरान हुए थे. साल 2020 में एमएस के इस ट्वीट पर सबसे ज्यादा री-ट्विट किया गया है.



अब सिर्फ यादों में रहेंगे ये नामी चेहरे 


इसके अलावा, इस साल कई दिग्गज सेलिब्रिटीज की भी किसी ना किसी वजह से मौत हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान ऋषि कपूर, मशहूर कवि राहत इंदौरी भी उसी लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.


ये भी पढ़ें :-


दादा बने मुकेश अंबनी | अंबनी परिवार के वारिस की एंट्री | सलमान खान का सरदार लुक


Andhra Pradesh के Eluru में सामने आई रहस्यमय बीमारी, लोगों के खून में मिला Nickel और Lead | Uncut