Trending News: सोशल मीडिया के दौर में लोग काफी एक्टिव होकर वीडियो बनाते हैं. कुछ लोग इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ मौज मस्ती के लिए भी सोशल मीडिया यूज करते हैं. अमेरिका के नॉर्थ कैलिफोर्निया में स्थित ड्यूक यूनिवर्सिटी (Duke University) में बिल्डिंग ग्लोबल ऑडियंस कोर्स के तहत छात्रों को सोशल मीडिया हैंडलिंग के बारे में जानकारी दी जाती है.
इस कोर्स में लोगों को सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट हासिल करना सिखाया जाता है और इसे टिकटॉक क्लास (The TikTok Class) के नाम से भी जाना जाता है. इस कोर्स के तहत क्लास के छात्रों ने जो वीडियोज बनाई थीं, उन पर वे छात्र 80 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज (Views) बंटोरने में सफल रहे. साथ ही उन वीडियो पर सोशल मीडिया पर उनके ,45,000 फॉलोअर्स हैं. जिसके चलते कई छात्र इससे अच्छी खासी कमाई करने में सफल रहे.
बता दें कि नतालिया होसर के 12,000 फॉलोअर्स हैं जिसके चलते एक ही महीने में लगभग 77,000 रुपये से 5,40,000 रुपये तक कमाए हैं. इसके लिए उन्होंने कई फेमस ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप (Partnership) की थी. इस छात्र ने अपनी एक ही पोस्ट से करीब 4 लाख रुपए कमाए थे. साथ ही बताया कि इन क्लासेज में छात्रों को नेगोसिएट करना सिखाया जाता है.
सोशल मार्केटिंग के प्रोफेसर आरून दिनिन ने कंटेंट क्रिएशन के छात्रों को ऐसी ट्रिक बताई है जिससे वे काफी पैसा कमा सकते हैं. कई छात्र टिकटॉक ट्रेंड्स के अनुसार अपने वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं. और क्लास में उनकी परफोर्मेंस को कंपेयर किया जाता है और सुक्षाव भी दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल