ऐसी होती हैं भगवान की आंखें... इस देश में मिली रहस्यमयी आकृतियां, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक आकृति वायरल हो रही है. यह आकृति इतनी बड़ी है कि इसे आम इंसान आसानी से नहीं देख सकता. कुछ लोग इन आकृतियों को भगवान की आंखें भी कह रहे हैं
दुनिया बड़ी ही अजब जगह है. यहां न जाने कब कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिस पर आंखें यकीन नहीं करती. दिमाग कहता है ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा होता है ऐसी कई घटनाएं होती हैं. ऐसी कई चीज होती हैं जिन्हें आपका लॉजिक डिफाइन नहीं कर पाता. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक आकृति वायरल हो रही है. यह आकृति इतनी बड़ी है कि इसे आम इंसान आसानी से नहीं देख सकता. कुछ लोग इन आकृतियों को भगवान की आंखें भी कह रहे हैं. क्या है पूरी खबर आइए जानते है.
क्या ये भगवान की आंखें हैं?
साउथ अमेरिका में एक देश है पेरू. इस देश में इन दोनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जो देखने में काफी अजीब लग रही है. इस तस्वीर में आकृतियां हैं आकृतियां इतनी बड़ी हैं कि इन्हें सिर्फ बहुत ऊंचाई से या विमान के सहारे या सेटेलाइट के द्वारा ही देखा जा सकता है.
इस आकृति का निर्माण कब हुआ? किसने किया और यह किस कल्चर से जुड़ी हुई हैं. . असल में ये क्या है इस बात की सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे देखकर हर कोई हैरान जरूर है.
Mystery of the Waru Waru or Camellones :
— Archaeo - Histories (@archeohistories) December 14, 2023
In Puno, Peru, these strange and mysterious shapes of enormous proportions have been found that can only be seen from small planes or satellite images. The origin or culture that built it is unknown, as well as its age. Although some… pic.twitter.com/Hj5n7xN0Md
300 ईसा पूर्व से जुड़ा है नाता
आर्कियो-हिस्ट्रीज नाम के एक ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया है. उसमें वारू वारू और कैमेलोन के रहस्य के बारे में और भी बातें बताई गईं हैं. कैरल सुपे में पाई गईं ये आकृतियां पेरू के लोगों को भगवान की आंख की याद दिलाती हैं. यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार इस जगह एक पवित्र शहर हुआ करता था जिसका नाम कैरल था.
वह वहां रहने वाले किसान इन आकृतियों के जरिए खेती करते थे. हालांकि इस बात के भी पक्के तौर पर कोई सबूत नहीं मिले हैं. सभी के लिए यह आकृतियां अभी भी एक रहस्य बनीं हुईं हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने बंदरों के पास जाकर करना चाहा ये काम.... लेकिन हो गया मोये-मोये, देखें वायरल वीडियो