दुनिया बड़ी ही अजब जगह है. यहां न जाने कब कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिस पर आंखें यकीन नहीं करती. दिमाग कहता है ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा होता है ऐसी कई घटनाएं होती हैं. ऐसी कई चीज होती हैं जिन्हें आपका लॉजिक डिफाइन नहीं कर पाता. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक आकृति वायरल हो रही है. यह आकृति इतनी बड़ी है कि इसे आम इंसान आसानी से नहीं देख सकता. कुछ लोग इन आकृतियों को भगवान की आंखें भी कह रहे हैं. क्या है पूरी खबर आइए जानते है.
क्या ये भगवान की आंखें हैं?
साउथ अमेरिका में एक देश है पेरू. इस देश में इन दोनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जो देखने में काफी अजीब लग रही है. इस तस्वीर में आकृतियां हैं आकृतियां इतनी बड़ी हैं कि इन्हें सिर्फ बहुत ऊंचाई से या विमान के सहारे या सेटेलाइट के द्वारा ही देखा जा सकता है.
इस आकृति का निर्माण कब हुआ? किसने किया और यह किस कल्चर से जुड़ी हुई हैं. . असल में ये क्या है इस बात की सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे देखकर हर कोई हैरान जरूर है.
300 ईसा पूर्व से जुड़ा है नाता
आर्कियो-हिस्ट्रीज नाम के एक ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया है. उसमें वारू वारू और कैमेलोन के रहस्य के बारे में और भी बातें बताई गईं हैं. कैरल सुपे में पाई गईं ये आकृतियां पेरू के लोगों को भगवान की आंख की याद दिलाती हैं. यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार इस जगह एक पवित्र शहर हुआ करता था जिसका नाम कैरल था.
वह वहां रहने वाले किसान इन आकृतियों के जरिए खेती करते थे. हालांकि इस बात के भी पक्के तौर पर कोई सबूत नहीं मिले हैं. सभी के लिए यह आकृतियां अभी भी एक रहस्य बनीं हुईं हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने बंदरों के पास जाकर करना चाहा ये काम.... लेकिन हो गया मोये-मोये, देखें वायरल वीडियो