इनदिनों एक आईएएस कपल की लव स्टोरी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स को इनकी स्टोरी काफी पसंद आ रही है. दरअसल साल 2016 में आईएएस चांदनी चंद्रन सिविल सेवा परीक्षा जो कि साल 2015 में हुई थी उसके परिणाम की प्रतीक्षा कर रही थीं. तब तनाव से बचने के लिए वो अपने प्रेमी, जो अब उनके पति हैं, जिनका नाम अरुण सुदर्शन के साथ सड़क पर एक छाते के नीचे चलती देखी गईं थी, उसी दौरान उनकी तस्वीर खींच ली गई जो अगले दिन न्यूज पेपर में छप गई थी. इसकी जानकारी मंगलवार को चंद्रन ने ट्विटर पर अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए दी है.


चांदनी ने अपने पति को टैग करते हुए लिखा है कि '10 मई 2016 सिविल सेवा परीक्षा 2015 के परिणाम आने की उम्मीद थी और मैं इस पर जोर न देने के लिए @mrarunsudarsan के साथ घूम रही थी'. वहीं अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने उस साल परीक्षा को पास नहीं किया था, तब उनकी तस्वीर एक समाचार पत्र में यूपीएससी टॉपर्स की तस्वीरों के साथ दिखाई दी थी, जिसके बाद अरुण ने तस्वीर छपने पर आपत्ति जताई थी. चांदनी के मुताबिक शादी से पहले इसी तस्वीर छपने से घरवालों को जवाब देना मुश्किल होता है.



2017 में आईएएस बैच में शामिल हुईं थी चांदनी


जानकारी के मुताबिक अपने वर्तमान ट्वीट में चांदनी ने तस्वीर खींचने वाले फोटोग्राफर को टैग करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. वहीं साल 2017 के आईएएस बैच में शामिल हुई चांदनी वर्तमान में उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर में उप मंडल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं.


वायरल तस्वीर को मिले 7 हजार लाइक


आईएएस कपल की वायरल तस्वीर को लगभग 7,000 लाइक और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. जहां यूजर्स इसे सबसे प्यारी तस्वीर बता रहे हैं. वहीं आईएएस एमवी राव ने सुझाव दिया है कि ये कहानी फिल्म बनाने के लायक है.






इसे भी पढ़ेंः


बंगाल में बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, राज्यपाल का ममता सरकार के अभिभाषण को पढ़ने से इनकार


गाजीपुर बॉर्डर झड़प मामला: टिकैत ने कहा- जाति आधारित दंगे भड़काने की साजिश रच रही BJP