Kochi Metro Rail Viral Video: दिल्ली मेट्रो स्टेशन के कई वीडियो आपने अब तक देखे होंगे, जो इन दिनों किसी न किसी वजह से लगभग रोज सुर्खियों में बने रहते हैं. मेट्रो में अक्सर लोगों को अपने डांस वीडियो बनाते हुए भी देखा जाता है जो अभी भी कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद बना हुआ है. अब कोच्चि मेट्रो रेल का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें यहां के दो कर्मचारियों को डांस करते हुए देखा गया है.


ये वायरल वीडियो (Viral Video) कोच्चि मेट्रो स्टाफ का है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला को दशहरा फिल्म के एक गाने "मैनारू वेट्टी कट्टी" पर डांस करते हुए देखा जाता है...ये दोनों पूरी मस्ती और पूरे जोश के साथ एक रुकी हुई रेल से थिरकते हुए निकलते नजर आते हैं और फिर प्लेटफार्म पर आकर अपने जोरदार डांस स्टेप्स दिखाते हैं. ये वीडियो देखकर आपका भी थिरकने का मन जरूर कर सकता है.


वीडियो देखिए:


 






वीडियो पर आए मिलेजुले कमेंट्स


इस वीडियो को कोच्चि मेट्रो रेल (Kochi Metro Rail) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि, "We Never Miss The Trend" इस डांस वीडियो (Dance Video) को अब तक 31.9K व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो को 2,375 इंस्टाग्राम यूजर्स ने लाइक भी किया है. वीडियो पर लोगों ने दिल, फायर वाले इमोजी पोस्ट करके इस डांस को बढ़िया बताया है, वहीं एक यूजर ने कोच्चि मेट्रो रेल को नसीहत देते हुए लिखा है कि, "इस तरह की पोस्ट न करें, ये पब्लिक पेज है, अपने विचार बदलिए."


ये भी पढ़ें: सवारी के दौरान महिला ने ऑटो वाले भईया का बनाया बढ़िया स्केच