(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Queen Elizabeth II Death: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्रेंड हो रहा 'कोहिनूर', जानिए वजह
Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद दुनियाभर के देशों में शोक की लहर है. वहीं सोशल मीडिया पर 'कोहिनूर' हो रहा है.
Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की मौत के बाद दुनियाभर में दुख की लहर देखी जा रही है. करीब 7 दशक तक ब्रिटेन पर राज करने वालीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इसके बाद दुनियाभर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. फिलहाल इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर 'कोहिनूर' (Kohinoor) ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल गुरुवार देर रात 8 सितंबर को 96 वर्ष की आयु में 70 साल तक ब्रिटेन की राजगद्दी संभालने के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया. इसके साथ ही एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती बन गई हैं.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्रेंड हो रहा कोहिनूर
फिलहाल एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद जहां एक ओर दुनियाभर के कई बड़े देश शोक में डूबे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर 'कोहिनूर' ट्रेंड होने लगा है. खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर कोहिनूर को लेकर 21 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
महारानी के ताज पर लगा है कोहिनूर हीरा
दरअसल इन सबके मुख्य वजह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताज है. जिस पर भारत का मशहूर हीरा कोहिनूर लगा हुआ है. बताया जाता है कि इसके अलावा उनके ताज पर दो हजरा 8 सौ से ज्यादा हीरे लगे हैं. जिनमें सबसे चर्चित हीरा कोहिनूर ही है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यूजर्स महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कोहिनूर हीरे की वापसी की बात कर रहे हैं.
बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने 2 जून, 1953 को ब्रिटेन (Britain) की गद्दी संभाली थी और उनकी ताजपोशी (Coronation) को जून 2022 में 69 साल हो गए हैं. तब से अब -तक वह ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: पक्षी के शिकार के लिए घात लगाकर बैठी बिल्ली, अंत देख यूजर्स रह गए दंग
Dance Video: अफगानिस्तान पर जीत की खुशी से झूम उठी पाकिस्तानी हिरोइन, पति के साथ किया डांस