Virat Kohli: अंडे खाने की बात पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं कोहली, अब यूजर्स को दिया जवाब
विराट कोहली इन दिनों शाकाहारी होने के विवाद को लेकर घिर गए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने खुद को शाकाहारी बनाने के साथ डाइट में अंडे लेने की बात कही थी जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है, लेकिन अब कोहली ने अपना जवाब दिया है.
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां से हमें सेलिब्रिटी क्या करते हैं, कहां जाते हैं, क्या पहनते हैं और क्या खाते हैं, इन सब बातों की जानकारी मिलती रहती है. लेकिन कई बार अपनी निजी जिंदगी की जानकारी शेयर करना यहां मुसीबत बन जाता है, ऐसा ही कुछ हम सबके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हुआ है. दरअसल विराट ने शनिवार के दिन इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को बताया था कि वो शाकाहारी हैं और डाइट में फल, सब्जियों के अलावा अंडा भी खाते हैं. बस फिर क्या था उनकी इस बात ने इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल कर दिया जहां लोगों ने अंडा खाने पर उनके शाकाहारी होने के बयान पर सवाल खड़े कर दिए. ट्रोलर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अब ट्विटर पर कोहली ने यूजर्स को जवाब दिया है. कोहली ने ट्वीट कर कहा कि 'मैंने कभी वेगन होने का दावा नहीं किया, हमेशा यही कहा कि मैं शाकाहारी हूं, इसलिए गहरी सांस लें और अपनी सब्जियां खाएं'.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
कोहली के ट्वीट ने ट्विटर पर लोगों को कमेंट करने पर मजबूर कर दिया. जहां एक यूजर ने विराट से पूछा कि 'अंडे किस पेड़ पर उगते हैं?' वहीं दूसरे यूजर ने बताया कि देश में शाकाहारी लोगों का एक वर्ग अंडा खाता है. जबकि बहुत यूजर्स ने पूछा अंडे खा कर वो शाकाहारी कैसे हो सकते हैं.
इस यूजर ने कहा अंडे कौन से पेड़ पर उगते है
इस यूजर ने कहा कि तुम्हे ये कहना चाहिए था कि तुम एगीटेरिएन हो
इस यूजर ने तस्वीर साझा कि
यूजर्स को आई रोहित शर्मा की याद
प्रशंसकों ने ट्वीट पर जवाब देते हुए कोहली की टीम के साथी रोहित शर्मा को याद किया और वाडा पाव के प्रति उनके प्रेम को सराहा. वहीं एक यूजर ने रोहित को 'वडापावरियन' तक कह दिया है. वहीं एक अन्य फैन ने रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ एक मीम साझा किया और पूछा की कभी वड़ा पाव का नाम सुना है.
इसे भी पढ़ेंः
मेहुल चोकसी वापस एंटीगुआ भेजा जाएगा या भारत को मिलेगी कस्टडी? आज अदालत करेगी फैसला
CBSE के बाद रद्द हो सकती है यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत