आज के समय में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सीवी बनाना होता है. देखना होता है कि कहां वैकेंसी है? उस हिसाब से कवर लेटर तैयार करना होता है, लेकिन अब जॉब में अप्लाई करने के लिए लोग क्रिएटिविटी का सहारा ले रहे हैं. कोलकाता के एक शख्स ने स्विगी में जॉब के लिए अप्लाई किया. लिंक्डइन के सहारे रोहित सेठिया ने स्विगी को 11 पन्नों का सीवी भेजा. रोहित सेठिया का यह सीवी देखते ही देखते लिंक्डइन पर वायरल हो गया. इतना ही नहीं, रोहित सेठिया के सीवी ने उन्हें स्विगी में जॉब भी दिलवा दी. आइए जानते हैं, क्या है इस वायरल हो रहे सीवी में. 


11 पन्नों का सीवी..सोशल मीडिया पर वायरल 


सोशल मीडिया पर पता नहीं किस वक्त क्या चीज वायरल हो जाए. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सीवी वायरल हो रहा है. दरअसल, लोग जब जॉब के लिए कहीं अप्लाई करते हैं तो पहले उस कंपनी में सीवी भेजते हैं. जॉब के लिए भेजा गया ऐसा ही एक सीवी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कोलकाता के रोहित सेठिया नाम के युवक ने लिंक्डइन के जरिए फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी को 11 पन्नों का सीवी भेजा.


रोहित सेठिया ने बड़े ही रोचक ढंग से अपना सीवी बनाया और बड़े ही बेहतरीन अंदाज में जॉब की डिमांड की. रोहित ने शुरुआती पेज पर लिखा,'हाय स्विगी आपकी पोस्ट देखी. आप कॉपी राइटर हायर कर रहे हैं. मैं अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक हूं. मेरा प्रेजेंटेशन देखें.' रोहित सेठिया ने अपने इस सीवी में और भी कई बातें लिखीं. रोहित ने कहा कि वह इंस्टाग्राम पर जोमैटो को फॉलो करते हैं, ताकि कॉम्पिटिशन क्या चल रहा है, उस पर नजर बनी रहे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं. उन्होंने कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की. सोशल मीडिया पर उनके इस सीवी को काफी पसंद किया जा रहा है. 



 


स्विगी से मिला यह जवाब 


रोहित सेठिया के सीवी का जवाब देते हुए स्विगी ने लिखा, रोहित आप हमारा ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते थे और आपने एकदम सही तरीका अपनाया. स्विगी में काम करने के लिए आपने इच्छा जताई है, उसके लिए आपका धन्यवाद. हम भी युवाओं को और उनके नए आइडिया को स्विगी में शामिल करना चाहते हैं. हमारी टीम आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगी. रोहित सेठिया के इस वायरल सीवी ने उन्हें स्विगी में जॉब तो दिला दी. साथ ही, सोशल मीडिया पर फेमस भी कर दिया. 


यह भी पढ़ें: Video: तेज रफ़्तार बाइक पर स्टंट कर रहा था शख़्स, अचानक सड़क पर गिरा, 'खतरों के खिलाड़ी' को देख लोग बोले- मिल गई शांति?