Kolkata Local Train: दिल्ली मेट्रो को छोड़िए! कोलकाता लोकल में तो एक-दूसरे को चप्पल से दनादन पीटने लगी महिलाएं- Video Viral
Kolkata Local Train: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाएं एक-दूसरे पर जमकर चप्पल बरसा रही हैं. वहीं इस बीच तीसरी महिला भी इस झगड़े में शामिल हो गई, जिसके बाद खूब हाथापाई हुई.
![Kolkata Local Train: दिल्ली मेट्रो को छोड़िए! कोलकाता लोकल में तो एक-दूसरे को चप्पल से दनादन पीटने लगी महिलाएं- Video Viral Kolkata Local Train viral video of women fight beating each other with slippers Kolkata Local Train: दिल्ली मेट्रो को छोड़िए! कोलकाता लोकल में तो एक-दूसरे को चप्पल से दनादन पीटने लगी महिलाएं- Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/a5741aa1844bf98218bc3739f96cad561689142519193708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Local Train Viral Video: बीते कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं. कभी कपल के किस करने का तो कभी लड़कियों के डांस करने वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसे यूजर्स ने अश्लील बताया. इन दिनों कलकत्ता लोकल ट्रेन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रही हैं. अक्सर आपने गली-मोहल्लों में या फिर सड़कों पर किसी बात को लेकर दो महिलाओं के बीच लड़ाई देखी होगी. कई बार तो महिलाओं का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि सड़कों पर ही हाथापाई शुरू हो जाती है. कई बार तो ऐसे हालात बन गए हैं कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा है.
महिलाओं ने एक दूसरे पर बरसाए चप्पल- Video
कोलकाता लोकल ट्रेन में महिलाओं के झगड़े का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में महिलाएं जिस तरह से एक दूसरे पर दनादन चप्पलें बरसा रहीं हैं, ये देखखर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले तो दो महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू होता है, जिसमें एक महिला दूसरे को चप्पल से मार रही है और दूसरी महिला उस पर थप्पड़ बरसा रही हैं.
तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. अचानक भीड़ में से ग्रीन ड्रेस पहनी महिला ने चप्पल मारने वाली महिला को पकड़ कर कई थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान चप्पल चलाने वाली महिला के साथ एक लड़की नजर आ रही है, उन्हें भी थप्पड़ रसीदे गए. यह महिला इतने पर ही नहीं रुकी. उन्होंने चप्पल चलाने वाली महिला को सीट पर बैठाकर उस पर मुक्के से भी वार किया. इस दौरान वहां और भी कई महिलाएं थीं, जो इस लड़ाई का बीच बचाव करती नजर आ रही हैं.
Kolkata local🙂 pic.twitter.com/fZDjsJm93L
— Ayushi (@Ayushihihaha) July 11, 2023
पीछे खड़ी महिला पर भी चला दी चप्पल
महिलाओं के बीच की ये लड़ाई चलती ट्रेन में हुई है, जिसमें सिर्फ महिलाएं नजर आ रही हैं. वहां मौजूद कुछ लड़कियां इस झगड़े का वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. वहां मौजूद बाकी महिलाओं के बीच बचाव के बाद ये झगड़ा शांत होता नजर आने लगता है. तभी वहां पीले ड्रेस में खड़ी महिला मोबाइल से वीडियो बना रही होती है, उसे भी वो महिला चप्पल से मारने लगती है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गटर के पानी से सब्जी धोता पकड़ा गया रेहड़ी वाला, हर घर और परिवार को हिलाकर रख देगा ये VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)