Tea to Stop Accident : कोलकाता पुलिस बोलेगी चाय-चाय-चाय, ताकि रोड एक्सिडेंट न हो पाए
Tea to Stop Accident : सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए कोलकाता पुलिस ने नया तरीका शुरू किया है. पुलिस ने गाड़ी चला रहे लोगों को चाय ऑफर करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Tea to Stop Accident : भारत में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी लगातार जागरूकता अभियान चलाती रहती है. इसके अलावा चालान की सख्ती भी की जाती है, लेकिन हादसों में कमी नहीं आ रही है. इस बीच रोड एक्सिडेंट रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने कुछ अलग करने का फैसला किया है. पुलिस ने हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए चाय का फॉर्मूला निकाला है. इस कड़ी में पुलिस ने गाड़ी चला रहे लोगों को चाय ऑफर करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्यों लिया ऐसा फैसला
दरअसल भारत में अधिकतर सड़क हादसे रात के समय या सुबह के वक्त होते हैं. इस दौरान हादसों की वजह ड्राइवरों की थकान या नींद आना होती है. कोलकाता पुलिस ने ड्राइवरों को चाय पिलाने का यह फैसला 28 नवंबर 2021 को हुए एक हादसे के बाद लिया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे. यह हादसा वेस्ट बंगाल के नदिया जिले में हुआ था. इसमें शव को लेकर जा रहा एक वाहन रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गया था. इससे शव वाहन में बैठे लोगों की मौत हो गई थी.
अधिकतर हादसों में नींद आना ही है वजह
पुलिस का कहना है कि अधिकतर बड़े सड़क हादसों की वजह नींद या थकान ही होती है. ऐसे वाहन चालक जो काफी टाइम से वाहन चलाते हैं उनमें थकान और नींद आने लगती है. ठंड में इस तरह के मामले और बढ़ते हैं. इन सबको देखते हुए हम कोशिश कर रहे हैं कि चाय पिलाकर ड्राइवरों की थकान और नींद को कंट्रोल किया जाए, ताकि हादसे न हों.
ये भी पढ़ें
जब Land Rover पर टैंक से दागा गया गोला, देखिए क्या हुई कार की हालत