कोलकता के ट्रैफिक कांस्टेबल ने भारी बारिश में अपने छाते के अंदर स्ट्रे डॉग्स को दिया आश्रय, तस्वीर वायरल
जब भी बारिश होती है तो इंसान हो या जानवर सभी आश्रय के तलाश ढूंढने लगते हैं. कोलकता पुलिस ने भी एक ऐसी ही तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर साझा की है.
इंटरनेट पर आए दिन सकारात्मक खबरें आती रहती हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. कुछ इसी तरह की एक तस्वीर कोलकता से सामने निकलकर आ रही हैं. जहां कोलकता ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल भारी बारिश में स्ट्रे डॉग को अपने छाते के अंदर आश्रय देते हुए दिखा दे रहे हैं.
कोलकता पुलिस ने शेयर की तस्वीर
जब भी बारिश होती है तो इंसान हो या जानवर सभी आश्रय के तलाश ढूंढने लगते हैं. कोलकता पुलिस ने भी एक ऐसी ही तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर साझा की है. इस तस्वीर में कोलकता ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी तरूण मंडल भारी बारिश में खुली छाते में कुछ आवारा कुत्तों को आश्रय देते देखा जा सकता है. इस तस्वीर में यातायात पुलिस तरूण अपने ड्यूटी को निभा रहा था वहीं स्ट्रे डॉग उनके छाते के नीचे चुपचाप बेठे दिखाई दिए.
कोलकता में भारी बारिश के बाद जगह जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है, ऐसे में रोजना अपने काम पर जाने वालों के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. पर इन परेशानियों को भी हमारे बीच रहने वाले कई हीरोज बौना साबित कर देते हैं. इन्हीं में से एक है कोलकता ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल तरूण कुमार.
कोलकता पुलिस ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में मोमेंट ऑफ द डे करार दिया. कोलकता पुलिस द्वार अपलोड किए गए इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कांस्टेबल तरूण कुमार ड्यूटी निभाते हुए एक गाड़ी को रूकने का इशारा कर रहे हैं, वहीं उनके छाते के नीचे बैठे कुत्ते क्रॉसिंग के चारों ओर देख रहे हैं.
लोगों को खूब पसंद आ रही है तस्वीर
कोलकता पुलिस द्वारा डाली गई इस शानदार तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स इस तस्वीर पर कई इमोशनल और प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं. अब इस तस्वीर पर 2500 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं 300 से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर को रिट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Rate: सोने के दाम में हुई बढ़ोत्तरी, चांदी के रेट हुए कम, जानें दोनों के भाव
डेट म्यूचुअल फंड दे रहे हैं FD से ज्यादा रिटर्न, जानें इसमें निवेश से कैसे मिलेगा आपको फायदा