Navratri 2023: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ चहल पहल देखी जा सकती है. खास बात ये कि हर साल की तरह इस साल भी पूजा पंडालों में अलग अलग थीम रखा गया है. कोलकाता में एक जगह ऐसी भी है, जहां पानी पूरी थीम पर मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया गया है. इस पूजा पंडाल की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता के इस पूजा पंडाल को गोलगप्पे के आकार में सजाया गया है. लोग दूर दूर से इस पंडाल को देखने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद ये लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बता दें कि कोलकाता में हर साल नवरात्रि के मौके पर अलग अलग थीम पर मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां दुर्गा को गोलगप्पे में स्थापित किया गया है. खास बात ये है कि लोग इसे बनाने वालों की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें ये बेहद खास वीडियो.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
सिर्फ कोलकाता ही नहीं, पूरे देश में अब इस पंडाल की चर्चा हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये थीम बेहद शानदार है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इस थीम के बारे में सोचने वाले की भी तारीफ करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
Viral Video: '2024 में किसे बनते देखेंगी अगला PM?', दादी ने दिया ऐसा SAVAGE जवाब, फैन हो गई पब्लिक!