Video: बिछड़े हुए दोस्तों का लंबे समय बाद हुआ मिलन, गले मिलते नजर आई बड़ी छिपकली
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो कमोडो ड्रैगन को गले मिलते देखा गया. ये देख ज्यादातर यूजर्स को काफी हैरानी हो रही. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Komodo Dragon Viral Video: अक्सर लंबे समय बाद मिलने वाले दोस्तों (Friends) को एक-दूसरे के गले लगते देखा जाता है. ये देखना हर किसी के लिए काफी सुकून भरा होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी ऐसे कई वीडियो अक्सर ववायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें दो दोस्तों को आपस में गले मिलते देखा जा रहा है. ये देख यूजर्स को बड़ी हैरानी हो रही है.
दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हैरानी वाली बात यह है कि इस वीडियो में दिखने वाले दोस्त कोई इंसान नहीं, बल्कि बड़ी छिपकलियां हैं. यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है.
View this post on Instagram
गले मिल रहे कमोडो ड्रैगन
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर स्कूबा डाइवर लाइफ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें दो कमोडो ड्रैगन (छिपकलियों की बड़ी प्रजाति) को आपस में मिलने के दौरान एक दूसरे के गले लगते देखा जा रहा है. इन्हें देख ऐसा ही लग रहा है, जैसे दो दोस्त लंबे समय बाद आपस में मिल रहे हो.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सराहा जा रहा है. यूजर्स तेजी से अपने हैरतभरे और फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया पर 9 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि दोनों दोस्त (Friend) अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. तो कुछ ने इसे सबसे बेहतरीन वीडियो में से एक बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
पूल में मस्ती करते भालू का Video वायरल, कैमरे को दी बड़ी सी Smile
Video: सांप की मौत बनकर टूटा हनी बैजर, पल भर में किया जहरीले शिकार का अंत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
