Trending Korean Students Dance: सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहे कई वीडियो (Viral Video) में, कोरियन लोगों को भारतीय वेशभूषा, भाषा, संस्कृति और खान-पान को अपनाते देखा जा सकता है. इसी क्रम में एक और जबरदस्त वीडियो कोरियन  छात्रों का सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें इन छात्रों को बॉलीवुड गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है.


यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड किए गए इस डांस वीडियो (Dance Video) में कुछ कोरियन छात्र छात्राएं, स्टेज पर किसी समारोह के दौरान डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ये गाना बॉलीवुड का फेमस डांस नंबर है जो फिल्म ये जवानी है दीवानी (Ye Jawani Hai Deewani) से लिया गया है. इन छात्रों को भारतीय वेशभूषा पहने बॉलीवुड के हिंदी गाने गाने पर डांस करते देखना लाजवाब है.


वीडियो देखें:




वीडियो ने मचाया धमाल


वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. हालांकि यह अज्ञात है कि वीडियो को कब कैप्चर किया गया था या फिर इसको मूल रूप से कहां पोस्ट किया गया था लेकिन अब ये डांस वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में विदेशी छात्रों को इस तरह से इंडियन लुक में, बॉलीवुड गाने पर डांस करता देख सभी आश्चर्यचकित रह गए हैं.


वीडियो को मिले हजारों व्यूज़


वीडियो को 11 जुलाई को शेयर किया गया था और पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 29,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर फिर से साझा किया जा रहा है जिसकी वजह से ये तेज़ी से वायरल (Viral Video) भी हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: कोरियन महिला बिलकुल परफेक्ट बोलती है हिंदी के Tongue Twister, आप बोल सकते हैं क्या?


Nagaland के मंत्री के Sense of Humour की हो रही है तारीफ, गर्लफ्रेंड के मिजाज वाली पोस्ट से फिर बटोरी सुर्खियां