कोरियन महिला ने चखा आलू-पूड़ी का स्वाद, रिएक्शन देखकर आपको भी आ जाएगा मजा
Korean Woman Aloo Puri Viral Video: एक कोरियन महिला पहली बार आलू पुरी खाती है. आलू पुरी खाने के बाद कोरियन महिला जो रिएक्शन देती है वह सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.
Korean Woman Aloo Puri Viral Video: भारतीय संस्कृति और भारतीय व्यंजनों की धूम दुनिया भर में हैं. भारत के समोसे भारत की जलेबी और भारत के अलग-अलग तरह के व्यंजन दुनिया भर के लोगों में इन व्यंजनों की अब काफी डिमांड है. विदेशी लोग भी अब भारत के खूब व्यंजन खा रहे हैं. फिर चाहे अमेरिकन हो, जापानी हो या फिर कोरियन इन सभी विदेशियों को भारतीय व्यंजन खूब भा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक कोरियन महिला पहली बार आलू पुरी खाती हुई दिखाई दे रही है. आलू पुरी खाने के बाद कोरियन महिला जो रिएक्शन देती है वह वाकई देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
कोरियन महिला ने का आलू पुरी खाने के बाद का रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रही कोरियन महिला पहली बार आलू पुरी खाती हुई दिखाई दे रही होती है. वीडियो में एक भारतीय शख्स दिखाई दे रहा होता है. जो प्लेट में पूरी और सब्जी बनाकर ला रहा होता है. और वह कोरियन महिला के सामने रख देता है. इसके बाद वह बताता है यह आलू पूरी है. इसके बाद वह कोरियन महिला आलू पूरी टेस्ट करती है.
यह भी पढे़ं: नए साल में इन हिल स्टेशनों पर खूब बुक हुए OYO रूम्स, रात इतने बजे आई तेजी
वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि, 'यह मेरी साली है और यह पहली बार आप पूरी टेस्ट कर रही है'. थोड़ी देर बाद वीडियो में वह शख्स कहता है कि 'यह पांच पुरियां खा चुकी हैं. और इनको अब किमची और चावल याद आ रहे हैं.' सोशल मीडिया पर कोरियन महिला के आलू पुरी खाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: इसे कहते हैं मौत के बिस्तर में सोना...शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बिजली की तारों पर सो गया शख्स
लोग कर रहे है कमेंट
वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @subtle_crazykorea नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भारतीय भोजन इस धरती पर सबसे स्वादिष्ट तभी है जब वह स्वच्छ हो.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कोरियाई लोग चावल और किमची के बिना नहीं रह सकते.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'मुझे उसका 'पूरी' बोलने का तरीका बहुत पसंद है.'
यह भी पढे़ं: प्रोटेस्ट के दौरान खुद पर पेट्रोल छिड़क रहे लोगों पर अचानक लग गई आग, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल