Trending: कोरियन महिला ने पहली बार पहनी साड़ी, इंटरनेट की जनता ने दिया ऐसा रिएक्शन
Korean Woman In Saree: क्या आपने सोचा है कि अगर कोरियन महिला भारतीय साड़ी पहने ले तो वैसे कैसी लगेगी? अगर आपने इस बारे में कभी नहीं सोचा तो कोई बात नहीं. अब आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख लीजिए.
![Trending: कोरियन महिला ने पहली बार पहनी साड़ी, इंटरनेट की जनता ने दिया ऐसा रिएक्शन korean woman first time wore a saree social media viral video Trending: कोरियन महिला ने पहली बार पहनी साड़ी, इंटरनेट की जनता ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/1deff5c80839b59d5ad8b04e6b89f6631658326494_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korean Woman Wearing Saree: साड़ी को भारत (India) के खास पहनावों में से एक माना जाता है. साड़ी में भारतीय महिलाएं (Indian Woman In Saree) बेहद सुंदर (Beautiful) भी लगती हैं, लेकिन क्या आपने किसी कोरियन महिला को कभी साड़ी में देखा है? आप भी सोच रहे होंगे कि 'भाई कोरियन महिला आखिर साड़ी क्यों पहनेगी', लेकिन सच्चाई तो यही है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कोरियन महिला साड़ी (Korean Woman In Saree) पहने हुए दिखाई देती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोरियन महिला ने पहली बार कोरिया में साड़ी पहनी है. साड़ी पहनकर वो एक वॉक कर रही है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है.
View this post on Instagram
नीली साड़ी में बिखेरा जलवा
आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि एक महिला नीली रंग की साड़ी पहन कर वॉक कर रही है. महिला ने बिंदी लगा रखी है और वो बहुत सुंदर लग रही है. इस वीडियो को भी महिला ने खुद शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- कोरिया में पहली बार साड़ी पहनी है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर premkimforever नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. 15 हजार से अधिक इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाभी आप बहुत सुंदर लग रही हैं.' वहीं एक और यूजर ने कहा, 'किम भाभी आपने तो कमाल कर दिया...बेहद सुंदर.'
ये भी पढ़ें- Watch: गाय के साथ खेलते मासूम बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?
ये भी पढ़ें- Viral: कार पार्किंग का ये वीडियो देख चकराने लगेगा आपका सिर, लड़की ने लगाया अजीबोगरीब जुगाड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)