Korean Woman Speaking Hindi Tongue Twister: यूट्यूब पर साझा किए गए एक वीडियो (YouTube Video) में एक कोरियन महिला बिना किसी गलती के कुछ हिंदी टंग ट्विस्टर्स (Hindi Tongue Twister) कह रही हैं. एक कोरियन महिला को इस तरह से हिंदी के टंग ट्विस्टर बोलता देख, यूजर्स की बोलती बंद हो गई है.


वायरल वीडियो में कोरियन महिला (Korean woman) को यह साझा करते हुए दिखाया गया है कि कैसे वह कुछ हिंदी टंग ट्विस्टर्स को बोलने का प्रयास कर रही है जिसमें वो सफल भी होती है. वो कुछ हिंदी टंग ट्विस्टर जैसे चंदू के चाचा ने, पके पेड़ पर पका पपीता आदि बोलती है जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स के होश उड़ गए हैं.


वीडियो देखें:


 



क्या है ये कोरियन यूट्यूब चैनल


जिस यूट्यूब चैनल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है उसका प्रबंधन दक्षिण कोरिया के सियोल में स्थित हांकुक यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज के छात्रों द्वारा किया जाता है. इसके बायो में लिखा है, "कोरिया से आवाज एक ऐसा क्लब है जहां हिंदी विभाग और भारतीय अध्ययन विभाग के छात्र यूट्यूब वीडियो की शक्ति के साथ भारत और कोरिया के बारे में बात करने के लिए इकट्ठा होते हैं." वीडियो को 15 जुलाई को पोस्ट किया गया था और साझा किए जाने के बाद से क्लिप को यूजर्स ने काफी सराहा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: कार की सवारी का मजा लेते कुत्ते को देखा क्या! बहुत क्यूट है ये वायरल वीडियो


Watch: बिना किसी सुरक्षा कवच के खड़ी पहाड़ी पर चढ़ गया साधु, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान