कोटक जनरल इंश्योरेंस ने योगिता सातव को दिया खास ट्रिब्युट, महिला ने बचाई थी बस ड्राइवर की जान
बीते दिनों एक महिला योगिता सातव का बस चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसे लेकर अब कोटक जनरल इंश्योरेंस ने एक विज्ञापन बनाया है और योगिता को खास ट्रिब्युट दिया है.
इसी साल जनवरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें एक महिला को बस ड्राइवर की जान बचाने के लिए बस को चलाते देखा गया था. दरअसल बस चलाने के दौरान ड्राइवर की तबियत बिगड़ गई थी. जिसके कारण उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने के लिए एक महिला सामने आई और उसने बस को चलाकर अस्पताल पहुंचाया था. जिससे कि ड्राइवर को समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकी थी. फिलहाल अब उसी महिला को कोटक जनरल इंश्योरेंस ने खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
कोटक जनरल इंश्योरेंस ने अपने एक विज्ञापन के जरिए महिला सशक्तिकरण का सबसे उम्दा उदाहरण पेश किया है. जिसमें उन्होंने बस ड्राइवर की जान बचाने वाली महिला योगिता सातव को दर्शाया है. कोटक जनरल इंश्योरेंस ने यूट्यूब पर विज्ञापन को शेयर करते हुए बताया है हम आपके लिए एक साहसी महिला की कहानी ले कर आए हैं, जिसने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है.
इसके साथ ही उन्होंने इसे #DriveLikeALady नाम का कैंपेन दिया है. फिलहाल यह विज्ञापन भी इसी का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिला ड्राइवरों से जुड़ी नकारात्मक रूढ़ियों को दूर करना है. फिलहाल वीडियो की काफी सराहना हो रही है. इसके साथ ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि 7 जनवरी को योगिता सातव तकरीबन 20 महिलाओं के ग्रुप में पुणे के बाहरी इलाके में पिकनिक पर गई थीं. जहां से लौंटने के दौरान उनकी बस के ड्राइवर को बेचैनी की शिकायत के साथ ही बेहोशी आ गई. जिसके बाद गाड़ी बीच रास्ते सूनसान इलाके में खड़ी हो गई. जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा और ड्राइवर को सही इलाज दिलाने के लिए योगिता सातव आगे आईं और उन्होंने बस को चलाकर अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ेंः
2 बच्चों की मां ने 40 की उम्र में किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, गहने बेच खोली थी जिम, आज दुनिया जानती है
17 साल के लड़के को हुई 71 साल की बुजुर्ग महिला से मोहब्बत, शादी कर बिता रहे सुखी जीवन