Kuldeep Yadav With Bageshwar Baba: बागेश्वर वाले बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर चर्चा में रहते हैं, कभी उनके बयानों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो कभी किसी सेलिब्रिटी के साथ उनकी तस्वीरें... अब एशिया कप के बीच एक बार फिर बागेश्वर बाबा की तस्वीरें वायरल हैं. दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव बागेश्वर बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे. जिसके बाद उनकी तस्वीर सामने आई थी, अब एशिया कप में कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया तो ये तस्वीर खूब शेयर हो रही है. 


चहल और कुलदीप ने लगाई थी हाजिरी
बागेश्वर बाबा के दरबार में कई बड़े नेता और सेलेब्स हाजिरी लगा चुके हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई थीं. इस दर्शन के कुछ हफ्ते बाद ही एशिया कप शुरू हो गया. 




कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन
एशिया कप में भारत का मुकाबला जब पाकिस्तान से हुआ तो कुलदीप यादव हीरो बन गए. कुलदीप ने अपने पूरे स्पेल में पांच विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तानी टीम की कमर टूट गई. इसके बाद श्रीलंका से सुपर-4 के मैच में कुलदीप यादव ने फिर जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन के ठीक बाद बागेश्वर बाबा के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 






सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा के समर्थक कुलदीप यादव की इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, कई यूजर इसे बाबा का आशीर्वाद बता रहे हैं और कह रहे हैं कि बागेश्वर बाबा की कृपा से कुलदीप लगातार चमक रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि जो खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर रहा है ये उसकी अपनी मेहनत है. इसका क्रेडिट किसी और को देना बिल्कुल गलत है. फिलहाल कुलदीप यादव और धीरेंद्र शास्त्री की इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - Worlds Shortest Flight: एक ऐसी फ्लाइट जो टेकऑफ होते ही हो जाती है लैंड, सफर करने के लिए सरकार देती है सब्सिडी