Trending Video: आखिर वो लम्हा आ ही गया जिसका सभी भारतीयों को बीते 13 सालों से इंतजार था. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. जैसे ही हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली, पूरा भारत खुशी से झूम उठा.


टीम इंडिया इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी. उसने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने बैटिंग में दम दिखाया. वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बोलिंग में कमाल किया.


कुलदीप ने सिखाया कैसे उठानी है ट्रॉफी


इन सबके बाद वक्त था वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का. भारतीय टीम और प्रशंसक पिछले 17 सालों से इस ट्रॉफी को उठाने का ख्वाब देख रहे थे. 17 साल बाद जब वक्त आया ट्रॉफी को उठाने का तो रोहित भी इसे नॉर्मल तरीके से नहीं उठाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव से खास ट्रेनिंग ली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल, वर्ल्ड कप ट्रॉफी जय शाह के हाथों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेनी थी, इसके लिए रोहित खास अंदाज में चाल चलकर स्टेज तक आए और उन्होंने ट्रॉफी को उठाया. रोहित के ट्रॉफी उठाने का यह खास अंदाज प्री प्लांड था जो कि कुलदीप यादव ने रचा था. वायरल हो रहे वीडियो में कुलदीप यादव रोहित शर्मा को बताते दिखाई दे रहे हैं कि किस अंदाज में उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठानी है. वायरल होने के बाद यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. दरअसल फुटबॉल के दिग्गज मैसी का ट्रॉफी उठाने का भी यही स्टाइल है.


देखें वीडियो






वीडियो को @Iconic_Hitman नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 लाख 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 28 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुलदीप यादव को पता था कि ट्रॉफी ऐसे ही उठाई जाती है. एक और यूजर ने लिखा...यह तो फुटबॉलर मेसी का स्टाइल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुलदीप यादव बॉलर के साथ पार्ट टाइम कोच भी हैं.


यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में लगे टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे, रोहित शर्मा की दीवानी हुई पाकिस्तानी आवाम, देखें वीडियो