Watch Video: कुल्हड़ वाली चाय के बाद अब सामने आया कुल्हड़ वाला मोमोज, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: देश में कुल्हड़ वाली चाय और कुल्हड़ पिज्जा के बाद कुल्हड़-बेक्ड मोमोज भी सामने आ गए हैं. पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में एक वेंडर ने मोमोज के साथ गजब का प्रयोग किया है.
![Watch Video: कुल्हड़ वाली चाय के बाद अब सामने आया कुल्हड़ वाला मोमोज, देखें वायरल वीडियो Kulhad momos being found in Delhi Krishna Nagar went viral on social media Watch Video: कुल्हड़ वाली चाय के बाद अब सामने आया कुल्हड़ वाला मोमोज, देखें वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/0d71eb5adfcca058b6d7db59260148e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: हमारे देश में स्वाद के दीवानों की काफी भरमार है, वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो अमुमन साधारण सी डिश के साथ प्रयोग कर उसे एक नई पहचान दिला रहे हैं. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में एक वेंडर ने मोमोज के साथ गजब का प्रयोग किया है, जिसे बहुत बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है.
दुनिया भर में अधिकतर लोग चाय पीना पसंद करते हैं, वहीं कुल्हड़ वाली चाय के दीवाने बड़ी संख्या में मिलते हैं. उसी तरह से मोमोज भी देश में तेजी से पसंद किया जाने वाला डिश बन चुका है. वहीं अब दिल्ली के एक वेंडर ने इसे एक अलग पहचान दी है. पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में एक वेंडर ने मोमोज को कुल्हड़-बेक्ड कर परोसा है. जिसे तेजी से पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
दिल्ली के फूड ब्लॉगर हार्दिक मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुल्हड़-बेक्ड मोमोज को दिखाया गया है. जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. वीडियो में शुरुआत देखा जा सकता है कि एक वेंडर कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज और स्वीट कॉर्न के बीज के साथ मेयोनीज़, दो सॉस और सीज़निंग डालता है.
इसके बाद वह इस मिक्स में चार बड़े मोमोज को डालकर अच्छे से मिलाता है, फिर वह दो बड़े कुल्हड़ में मोमोज का बैच डालकर उस पर ढेर सारी चीज की सीजनिंग करता है और फिर उसे बेक करने के लिए माइक्रोवेव ओवन में डाल देता है. जिसके बाद लजीज कुल्हड़-बेक्ड मोमोज को दिखाया जाता है.
फिलहाल इस रील वीडियो को लगभग 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं वहीं एक लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में, सूरत का एक वेंडर अपने कुल्हड़ पिज्जा के लिए वायरल हो गया था.
इसे भी पढ़ेंः
देश में Omicron वेरिएंट के अब तक 25 मामलों की हुई पुष्टि, सरकार ने दी ये चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)