Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल इन दिनों अपने प्राइवेट वीडियो लीक के चलते सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. सोशल मीडिया पर प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद लोग लगातार सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को ट्रोल कर रहे हैं. जबकि सहज इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में यह बात कह चुके हैं कि ये प्राइवेट वीडियो साजिश के तहत AI से बनाई गई है. कुल्हड़ पिज्जा कपल जब से सुर्खियों में आया है, तब से ही इनको लेकर कोई न कोई बात इंटरनेट पर फैल रही है. अब सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने सुसाइड कर लिया है.


सहज के सुसाइड को लेकर कुछ लोगों ने यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाए हैं. कई वीडियोज़ में यह दावा किया जा रहा है कि प्राइवेट वीडियो लीक विवाद के चलते सहज ने सुसाइड कर लिया है. इस तरह की बात सामने आने पर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. जब सहज ने अपनी सुसाइड की वीडियोज़ को सर्कुलेट होते देखा, तो उन्होंने इन वीडियोज़ को फेक करार देने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. सहज ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करके इस अफवाह पर विराम लगा दिया है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है. 


सहज ने की अपील 


उन्होंने 30 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, 'फेक न्यूज़. बहुत कॉल आ रहे हैं 2 दिन से, प्लीज ये करना बंद करें.' उन्होंने आगे लिखा, 'मीडिया से अपील है कि वे पुराने इंटरव्यू को एडिट करके बिल्कुल न चलाएं.' सहज ने जनता से भी अपील की और कहा, 'प्रिय जनता, किसी भी तरह के इंटरव्यू पर भरोसा बिल्कुल न करें.' सहज ने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर बनाए गए उनके तमाम सुसाइड के दावे वाले वीडियो को दिखाया है. उन्होंने इन वीडियोज़ पर भरोसा न करने की अपील लोगों से की है. 



'कुल्हड़ पिज्जा' ने बनाया इंटरनेट सेंसेशन


बता दें कि ये कपल कुल्हड़ पिज्जा नाम से एक फूड बिजनेस करता है. इस कपल के सोशल मीडिया पर वायरल होने की सबसे बड़ी वजह 'कुल्हड़ में पिज्जा' बेचने का इनोवेटिव आइडिया है. बड़ी संख्या में लोग कुल्हड़ पिज्जा खाने के लिए इनकी दुकान पर जुटते हैं. अपने इस यूनिक आइडिया की वजह से यह कपल अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है.


ये भी पढ़ें: VIDEO: बाढ़ से बेहाल New York में डॉग को 'मॉर्निंग वॉक' पर लेकर निकल गया शख्स, पानी डूबता नजर आया कुत्ता