Kulhad Pizza Couple: जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. वजह है इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक प्राइवेट वीडियो, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इस कपल का है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को कॉफी सर्कुलेट कर रहे हैं. कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. जबकि सहज अरोड़ा ने इस वायरल वीडियो को फेक बताया है और लोगों से अपील की है कि वे इस वीडियो को सर्कुलेट करना बंद कर दें. 


सहज अरोड़ा ने इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक अपील वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते और लोगों से इस आपत्तिजनक वीडियो को फॉरवर्ड न करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. सहज ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक महिला ने ब्लैकमेल किया था. उन्होंने इस वायरल वीडियो के पीछे एक यूट्यूबर का हाथ बताया है. 


कैमरे के सामने रो पड़े सहज


अपील वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि ये वीडियो असली है या फेक. अभी दो दिन पहले ही मेरी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है. जिस घर में खुशियां होनी चाहिए थी, आज उस घर में निराशा का माहौल पसरा हुआ है. पता नहीं कल हम बचेंगे भी या नहीं. आप खुद को हमारी जगह पर रखकर देखो. कोई भी इंसान यह नहीं चाहेगा कि उसकी वीडियो इस तरीके से वायरल हो जाए. हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ करता है, लेकिन कोई व्यक्ति छिपा रह जाता है तो कोई सामने आ जाता है.'


 






महिला ने दी वीडियो लीक करने की धमकी!


सहज ने आगे बताया कि उन्हें एक महिला द्वारा ब्लैकमेल किया गया था. महिला ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि इस अकाउंट नंबर पर पैसे भेज दो, वरना इस वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. सहज की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. वह अपना सबकुछ खोने की कगार पर आकर खड़े हो गए हैं, जो उन्होंने बहुत मेहनत से बनाया था.


AI की मदद से बनाई गई वीडियो!


सहज ने कहा कि इस घटना की वजह से वह अपने ही घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस वीडियो को फॉर्वर्ड न करें. हमारे बच्चे का 4 दिन पहले ही जन्म हुआ है. मेरी पत्नी बहुत परेशान है.' बता दें कि एक यूट्यूबर ने कुछ समय पहले इस कपल पर कई वीडियोज़ बनाए थे. यूट्यूबर ने इस आरोप का भी मजाक उड़ाया कि उन्होंने सहज और उनकी पत्नी की वीडियो लीक की है. सहज ने यह भी साफ किया कि जिस वीडियो को उनका प्राइवेट वीडियो कहकर सर्कुलेट किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है और इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने अपने शरीर पर लगाई आग, फिर मारी फंक्शन में एंट्री, देखें PHOTOS