महाकुंभ में हुई IITian बाबा की एंट्री! साधु के भेस में बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
Viral Video: बाबा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जो कि आईआईटी से पास आउट हैं और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. जी हां, आईआईटी से आए इस ग्रेजुएट बाबा ने सभी को हैरान कर दिया है.
महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो चुका है तो शिवरात्रि 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार कुंभ का प्रसारण और प्रचार इसलिए और अच्छे सो हो पा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया की पहुंच अब हर हाथ तक आ गई है. ऐसे में कुंभ में घट रही हैरतअंगेज चीजें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. आपने हर्षा साध्वी को तो देख लिया जो कि कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी बताई जा रही है. लेकिन कुंभ में आए एक बाबा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जो कि आईआईटी से पास आउट हैं और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. जी हां, आईआईटी से आए इस ग्रेजुएट बाबा ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
महाकुंभ में आया आईआईटी वाला बाबा!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें अभय सिंह नाम के एक साधु ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बताया जा रहा है कि यह बाबा आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हुए हैं और कुंभ में आध्यात्म की तलाश में आए हैं. वायरल वीडियो में अभय सिंह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वो आजादी का मतलब बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर वो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, इसके पीछे उनका मानना है कि मौत कभी भी आ सकती है, इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए.
अभय सिंह IIT बॉम्बे से पढ़े एयरोस्पेस इंजीनियर, जो हाल ही में कुंभ में अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कारण सोशल मिडिया पर इस समय जबरदस्त वायरल हैं।
— राष्ट्रदेव (@rashtradev) January 14, 2025
अभय सिंह नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा के वीडियो पोस्ट करते हैं
यहाँ उनके कुछ वीडियो संलग्न हैँ pic.twitter.com/7wLVuvifNU
खूब वायरल हो रहा बाबा का वीडियो
आपको बता दें कि अभय सिंह अपनी आध्यात्मिक यात्राओं के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. साध्वी हर्षा के साथ अभय सिंह भी हाल ही के दिनों में चर्चा में आए हैं, क्योंकि वो भी गंगा में धार्मिक डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे हैं. किसी आईआईटियन का कुंभ का हिस्सा बनना अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है. अभय का दावा है कि वो दुनियावी मोह माया से दूर सुकून तलाशने के लिए सनातन संस्कृति के करीब आए हैं. उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कोई भी आकर कुंभ का सहारा लेते हुए फॉलोअर बटोर रहा है. एक और यूजर ने लिखा...साधुओं से ज्यादा ढोंगी आए हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छी बात है, फिर हम क्या करें.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान