कुशाल टंडन इंस्टाग्राम पर हुए ट्रोलर का शिकार, फिर दिया मुंहतोड़ जवाब
टीवी सेलिब्रिटी कुशाल टंडन को एक ट्रोलर ने उनकी पोस्ट में अजान के बारे में लिखने पर उन्हें गाली दी है. कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारे स्क्रीनशॉट लगाए और यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया.
बेहद सीरियल में नजर आ चुके एक्टर कुशाल टंडन हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हो गए. ऐसा तब हुआ जब अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी
बालकनी की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की और उन पर प्रकृति की सुंदरता, पक्षियों की चहकती आवाज, बादलों के रंग और अजान होने की जानकारी दी. कुशाल ने अजान को खूबसूरत बताया जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए डायरेक्ट मैसेज भेज कर गाली दी और अजान को खूबसूरत कहने के चलते नाराजगी जाहिर की. वहीं कुशाल ने भी इस संदेश को नजरअंदाज नहीं किया और यूजर को सबक सिखाया. कुशाल टंडन ने तंज कसते हुए लिखा '@ astronomival1234 बेटा कहां हो तुम? मैं आपके पास साइबर क्राइम के जरिए आ रहा हूं लव यू'. बाद में कुशाल को पता चला कि यूजर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. जिसके बाद कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर लिखा 'अरे क्यों भाग गए लड़के अजान कैसी लगी?'.
ट्रोलर ने अपना अकाउंट किया ब्लॉक
सेलिब्रिटीज को करते हैं ट्रोल
कुशाल टंडन ने सभी स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और सार्वजनिक रूप से यूजर को सामने आने को कहा. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को ट्रोल किया गया है. इससे पहले वाहबिज दोराबजी, कविता कौशिक, अंकिता लोखंडे, कश्मीरा शाह, रश्मि देसाई और कई अन्य सेलिब्रिटीज भी ट्रोलर्स का शिकार हो चुके हैं.
वेब सीरीज में नजर आए कुशाल
अगर कुशाल टंडन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो शो बेहद में नजर आ चुके हैं इसमें वो लीड रोल में थे, लेकिन फिलहाल टीवी से उन्होंने दूरी बनी ली है और वेब सीरीज पर फोकस किए हुए हैं. वहीं कुशाल टंडन गौहर खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते थे, बिग बॉस 7 के घर के अंदर ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया और फिलहाल दोनों दोस्त हैं. वहीं गौहर खान ने पिछले साल दिसंबर में ज़ैद दरबार से शादी की है.
इसे भी पढ़ेंः
असम ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नियम सख्त किए, कर्फ्यू का समय भी बदला, जानें नई गाइडलाइंस