Watch: बाघिन के बच्चों को पालते दिखी लेब्राडॉर डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर लेब्राडॉर डॉग और बाघ के शावकों का एक वीडियो वायरल है जिसमें डॉगी तीन शावकों को अडाप्ट करते नजर आ रही है.
![Watch: बाघिन के बच्चों को पालते दिखी लेब्राडॉर डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो Labrador Doggy was seen rearing the tigress's children Watch: बाघिन के बच्चों को पालते दिखी लेब्राडॉर डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/a6e17d116b9f8f8849bdb7d508d2a4a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर पालतू और जंगली जानवरों के वीडियो बड़ी तादाद में देखने को मिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार देखी जाती है जिसमें एक प्रजाति के जानवरों को दूसरे प्रजाति के जानवरों के बच्चों को पालते देखा जाता है. ये देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है वहीं यह वीडियो हर किसी का दिल जीत लेते हैं.
बच्चे पालना कोई आसान काम नहीं होता है. ऐसे में जब यह बच्चे किसी बाघ के हों तो अच्छे-अच्छों की हालात खराब हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉगी को बाघ के तीन बच्चों को पालते देखा जा रहा है.
Because you want to see a lab doggy take care of baby rescue tigers
— A Piece of Nature (@apieceofnature) May 15, 2022
pic.twitter.com/qmKnyO4Fzi
वायरल हो रही क्लिप में एक लेब्राडॉर डॉग को बैठे देखा जा रहा है जो एक वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में बाघ के बाड़े में बैठा दिख रहा है. इस दौरान बाघ के तीन प्यारे और क्यूट बच्चे उसके साथ खेलते देखे जा रहे हैं. इस दौरान बच्चे उसे अपनी असली मां समझ काफी परेशान करते हैं, वहीं यह सब सहते हुए डॉगी शांती से उनकी मस्ती को बर्दाश्त करते देखी जा रही है.
वीडियो में बताया जा रहा है कि बाघिन के अपने बच्चों को छोड़ देने के बाद उनके परवरिश की समस्या पैदा हो गई थी. अगर समय पर कोई उन्हें अडॉप्ट नहीं करता तो इनकी मौत भी हो सकती थी. ऐसे में लेब्राडॉर डॉग ने तीनों को अडॉप्ट कर लिया और सभी की देखभाल करने लगी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लाखों व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: शख्स ने पार्किंग एरिया में ऐसे बनाई जगह, हैरान कर देगा वीडियो
Viral Video: शख्स ने चम्मच से बनाई अद्भुत कलाकृति, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)