बैंक लूटने आए हथियारबंद लुटेरे से भिड़ी महिला बैंक मैनेजर, Video में देखिए क्या हुआ आगे
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक महिला बैंक मैनेजर ने छोटे से सरौते के साथ, हथियार लिए डाकू से लड़ाई की और उसे हरा दिया. इस महिला की बहादुरी का वीडियो ऑनलाइन सुर्खियां बटोर रहा है.
Trending Brave Woman Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें महिलाओं को अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते देखा गया है. हाल में एक वीडियो एक युवा लड़की का भी वायरल हुआ था जो कानपुर में एक मनचले की सरेआम पिटाई करते हुए नजर आई थी. एक बार फिर एक महिला ने नारी शक्ति का नमूना पेश किया है, जिसको देखकर कोई भी इसकी बहादुरी का कायल हो जाएगा.
मरुधरा ग्रामीण बैंक की एक महिला मैनेजर की नायिका के रूप में सराहना की जा रही है. ये महिला बड़ी बहादुरी से एक बदमाश से लड़ती हैं और बैंक डकैती के प्रयास को विफल कर देती हैं. घटना शनिवार 15 अक्टूबर को शाम अबोहर के पास श्रीगंगानगर के मीरा मार्ग पर हुई. घटना के समय बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
Appreciation is must for this kind of courageous act.
— Dr Bhageerath Choudhary IRS (@DrBhageerathIRS) October 17, 2022
Hats off to exemplary courage shown by Poonam Gupta, manager
Marudhara bank, Sriganganar. pic.twitter.com/p8pPgxPSBC
क्या है पूरी घटना
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक लुटेरा, डकैती की नियत से बैंक में घुसा हुआ है और वहीं मौजूद महिला मैनेजर इस पर भारी पड़ रही है. वीडियो में लुटेरा, अधिकारियों को डराने और उन्हें धमकाने के लिए एक चाकू लेकर बैंक में घुसता दिख रहा है. हालांकि, पूनम गुप्ता नाम की बैंक मैनेजर ने साहसपूर्वक लुटेरे का सामना किया और एक सरौता उठाकर उसे भागने के लिए मजबूर किया. बैंक के अन्य अधिकारी भी लुटेरे को पकड़ने की कोशिश करते वीडियो में दिखाई देते हैं. लुटेरे ने चेहरा ढक रखा था, जैसे ये बाहर भागता है ये महिला बैंक का मेन गेट बंद कर देती है.
महिलाएं किसी से कम नहीं..
महिलाओं की बहादुरी के किस्से आज से नहीं बल्कि जमाने पहले से चर्चा में बने रहते हैं. रानी दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, रानी अब्बक्का, महारानी ताराबाई आदि वो महान स्त्रियां हैं जिन्होंने भारत के गौरव को बचाने के लिए कई लड़ाईयां लड़ी और अपनी बहादुरी का लोहा भी मनवाया. इनके पहले और बाद भी, भारत में लगातार कई महिलाएं हुई जो अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती हैं. फिर भी न जाने क्यों नारी को अबला जैसे नामों की संज्ञा दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
लड़की ने सरेआम उतारा आशिकी का भूत, लड़के की कुटाई का Video वायरल