Watch: मोबाइल में दूसरी लड़कियों के फोटो देख रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, शख्स के साथ फिर हुआ कुछ ऐसा
Trending Video: दूसरी लड़कियों की तस्वीरें देखना एक शख्स को भारी पड़ गया. पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी ने जो तरकीब लगाई वो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रही है.
![Watch: मोबाइल में दूसरी लड़कियों के फोटो देख रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, शख्स के साथ फिर हुआ कुछ ऐसा lady caught husband watching other girls photo in mobile watch husband wife funny video Watch: मोबाइल में दूसरी लड़कियों के फोटो देख रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, शख्स के साथ फिर हुआ कुछ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/3e0e177aaa6a42822cdb29c31a52996c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Husband Wife Video: सोशल मीडिया पर आपने एक से एक मजेदार वीडियो देखे होंगे. इंटरनेट पर लोग लाइक बटोरने के लिए शानदार वीडियो बनाते हैं जो कि वायरल हो जाते हैं. ऐसे ही एक पति-पत्नी का वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वायरल वीडियो में दूसरी लड़कियों की तस्वीरें देखना एक शख्स को भारी पड़ गया. पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी ने जो तरकीब लगाई वो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रही है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति और पत्नी बेड पर बड़े ही आराम से लेटे दिखाई दे रहे हैं. पति आराम से मोबाइल चला रहा है. शख्स के मोबाइल में ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि वह लड़कियों की तस्वीर देख रहा है. पत्नी को अपने पति पर शक होता है और वह उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक निंजा टेक्निक अपनाती है.
View this post on Instagram
वीडियो में देख सकते हैं कि पत्नी अपने पैरों के अंगूठे में एक छोटा सा मिरर फंसा लेती है. इसके बाद बेड पर लेटे-लेटे पति के मोबाइल की स्क्रीन पर नजर रख रही होती है. मिरर में आप साफ देख सकते हैं कि पति अपनी पत्नी के सामने ही मोबाइल में लड़कियों की तस्वीर देख रहा है. लेकिन जब पत्नी उससे मोबाइल की स्क्रीन दिखाने को कहती है तो पति चैट वाली स्क्रीन दिखाता है.
ये भी पढ़ें: Watch: मेकअप कर रही Sara Ali Khan के चेहरे के पास फटा बल्ब, हो गई ऐसी हालत
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बार फिर पति वही हरकत करता है. इसके तुरंत बाद उसे अहसास हो जाता है कि उसकी चोरी पकड़ ली गई है. पति अपनी पत्नी के पैर के अंगूठे में फंसा मिरर देखता है और उसके होश उड़ जाते हैं. पति की चोरी पकड़ी जाती है और उसका मुंह बन जाता है. पति का बना हुआ मुंह देखने में काफी ज्यादा मजेदार लगता है.
ये भी पढ़ें: Watch: पहले कभी नहीं खाए होंगे ऐसे रंग बिरंगे समोसे, वीडियो देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस महिला के आइडिया का खूब पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)