बहू का धमाकेदार डांस देखकर दंग रह गईं सासु मां, Video में देखिए हैरान करने वाला रिएक्शन
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक बहू डांस कर रही है और वहीं उसकी सास भी मौजूद होती हैं. आगे देखिए क्या आता है उनका रिएक्शन.
Trending Bahu Ka Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के हजारों वीडियो शेयर किए जाते रहते है, जो तेज़ी से वायरल भी होते हैं. डांस वीडियो, यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं और ऑनलाइन धमाल भी बहुत मचाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बहू का वायरल हो रहा है, जो घर में अपनी सासू मां के सामने डांस करते नजर आ रही है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गया ये वीडियो, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अनोखे कंटेंट की वजह से जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक महिला को "मुझे तो तेरी लत लग गई" पर डांस करते हुए देख सकते हैं, जबकि इस दौरान उसकी सास एक पीछे किचन में काम करते हुए नजर आती है. बहू, पूरे जोश के साथ इस बॉलीवुड गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही है. इस दौरान उसकी सास उसको देखकर मुस्कुरा रही है और उस डांस भी देख रही है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बहू का डांस देख सास मुस्कुराई
वीडियो में आगे आपने देखा कि डांस कर रही बहू अपनी सासू मां के पास जाती है और उन्हें भी डांस कराने की कोशिश करती है. सास बस थोड़ा मुस्कुराती है और अपनी बहू के साथ मौज मस्ती करती वीडियो में नजर आती है. वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है जिसने लिखा है कि, "सासु मां की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें. मैं खुद बनना चुनता हूं और वे मुझे वैसे ही चुनते हैं जैसे मैं हूं. ऐसे शांत माता-पिता और परिवार के लिए धन्य हैं."
ये भी पढ़ें: