Watch: लड़की के हाथ में कोबरा को देख यूजर्स ने पूछे मजेदार सवाल
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल (Viral Reel) हो रही जिसमें एक लड़की कोबरा सांप को पकड़ी रहती है जो देखने में बहुत अलग होता है.
Trending: सोशल मीडिया कंटेंट (Content) का खजाना है जिसमें किस्म-किस्म के वीडियो मौजूद हैं. रोजाना इंटरनेट पर लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं जिसमें से हजारों वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. यूजर्स को कुछ अलग कंटेंट वाले वीडियो जल्दी आकर्षित करते हैं. ऐसा ही एक हैरत कर देने वाला वीडियो यूजर्स के सामने आया है जिसमें एक लड़की कोबरा सांप (Cobra) को पकड़े हुए दिखाई देती है. इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक लड़की बड़ी आसानी से कोबरा सांप को पकड़े नजर आती है. ऐसा करते हुए उसमें भय रत्ती भर नहीं दिखाई देता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
इसे घर पर न आजमाएं
वर्ल्ड_ऑफ़ स्नेक (World Of Snake) ने 8 जुलाई को इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को पोस्ट किया था जिसे अब तक 10.6k लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा है, 'मोनोकल्ड कोबरा यह खतरनाक है, इसे आजमाएं नहीं.'
यूजर्स ने किए मजेदार कॉमेंट
सोशल मीडिया पर कंटेंट देखने से भी बढ़िया कई लोगों को उस पर आए कमेंट को पढ़ना लगता है. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि ये दोनों ही बहुत सुंदर हैं. जबकि दूसरे यूजर ने पूछा, 'साला साप को देखूं या लड़की को'. इस कमेंट का मतलब है कि यूजर असमंजस में हैं कि सांप को देखें या लड़की को क्योंकि शायद लड़की और सांप दोनों ही खूबसूरत हैं. ये अकेला यूजर नहीं है जिसने लड़की और सांप (Cobra Snake) दोनों की प्रशंसा (Praise) की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: पानी से बचाने के लिए बहन को कंधे पर उठा लिया, देखिए दिल छू लेने वाला ये वीडियो
Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो