Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों की तादाद में वीडियो सामने आते देखा जाता है. जिन्हें देख यूजर्स काफी हैरान और खुश नजर आते हैं. हाल ही में दिनों में डांस वीडियो की भरमार सोशल मीडिया पर देखी गई है. ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर हजारों की तादाद में कंटेंट क्रिएटर वीडियो बनाते और सभी का ध्यान खींचते नजर आते हैं.


हाल ही में एक महिला का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला को ऑरेंज कलर की साड़ी पहन कर कहर ढाते देखा जा रहा है. इस अवतार में हर कोई महिला का डांस पसंद कर रहा है. वहीं उनकी कातिल अदाओं पर दिल हारते हुए उन्हें भाभी कहकर पुकार रहा है.



वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के साथ ही यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को संजना मरजानी नाम के चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में महिला को ऑरेंज कलर की साड़ी पहने भोजपुरी सॉन्ग पर डांस करने के साथ ही कई अन्य सॉन्ग पर थिरकते देखा गया है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं.


वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल रहे हैं. फिलहाल डांस वीडियो में महिला के मूव्स और अदाओं ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, यहीं कारण है कि युवा यूजर्स उनके इस वीडियो को काफी ज्यादा देख रहे हैं. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन भी देते देखे जा रहे हैं. यूजर्स महिला के डांस की सराहना करते दिख रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: लगातार तीन बार फुटबॉल से मार खाते नजर आया खिलाड़ी,