Trending Video: सोशल मीडिया इन दिनों दिवाली के रुझानों से पटा पड़ा है. तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान व्यवस्था संभाल रही पुलिस से भी लोगों की मुठभेड़ जारी है. कई सारे मौकों पर पुलिस सड़क पर दिवाली का सामान बेच रहे विक्रेताओं से भिड़ती दिखाई दे रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला होमगार्ड सड़क पर दिवाली का सामान बेच रही गरीब महिला पर लठ से हमला करती दिख रही है. जिसके बाद महिला ने उस होमगार्ड की गत की है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
महिला होमगार्ड ने स्ट्रीट वेंडर पर किया हमला
वायरल वीडियो में एक महिला होमगार्ड और सड़क पर दिवाली का सामान बेच रही महिला आमने सामने है, दोनों एक दूसरे पर हमला करने की फिराक में दिखाई दे रही हैं, लेकिन शुरुआत होती है महिला होमगार्ड की ओर से... महिला होमगार्ड हाथ में लिए लठ से उस गरीब महिला पर हमला कर देती है, जिसके बाद महिला अपना आपा खो बैठती है और महिला होमगार्ड की जो गत करती है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. महिला पहले तो होमगार्ड को नोचती है, इसके बाद उसे धक्का देकर नीचे गिराने की कोशिश करती है.
यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल
महिला ने दिया करारा जवाब
महिला होमगार्ड जब उस महिला के बस में नहीं आती तो वो महिला उस होमगार्ड के सिर पर लगा हेलमेट उतार उसके बाल नोच लेती है और फिर शुरू होती है चांटे और घूंसो की बरसात. गरीब महिला डंडे के हमले से इतनी आहत होती है वो किसी भी तरह से समझौता करने को तैयार नहीं है, वो गले में हाथ डालकर WWE जैसे दांव खेल महिला होमगार्ड को गिराने की नाकाम कोशिश करती है. लेकिन तमाम घूंसों और थप्पड़ों के बाद महिला होमगार्ड को एहसास होता है कि उसने गरीब महिला पर लठ चला कर बड़ी गलती कर दी है.
यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
यूजर्स ने पुलिस पर लगाए आरोप
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पुलिस को ये हक किसने दिया की डंडे से किसी पर भी हमला कर दे. एक और यूजर ने लिखा...पुलिस की ही गलती है, पैसे नहीं देने पर ये लोग गरीबों को ऐसे ही परेशान करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है साहिबा को टाइम से पैसा नहीं पहुंचा.
यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं