Viral Video: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के एक से एक शानदार वीडियोज वायरल रहते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला का बचपना खूब पसंद किया जा रहा है. ये महिला कुछ दूसरे बच्चों के साथ घर की छत पर पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो जो भी देख रहा है वो बार बार देखना पसंद कर रहा है. ये महिला हर किसी का दिल जीत रही है. 


सामने आए और वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें एक महिला कई दूसरे बच्चों के साथ चॉल एरिया जैसे किसी इलाके में घर की छत पर पतंगबाजी करती दिखाई दे रही है. पतंग की शौकीन इस महिला की जिंदगी जीना का तरीका हर किसी को खूब इंस्पायर कर रहा है. ये महिला पतंग उड़ाते हुए उत्साह के साथ जोर जोर से चिल्लाने लगती है. हर कोई इस महिला की इस छोटी की खुशी की खूब चर्चाएं कर रहा है. 


यहां देखिए पतंग उड़ाती इस महिला का वायरल वीडियो: 






वीडियो में तमाम दूसरे बच्चे इस महिला को बेहद प्यार से देखते हैं. वीडियो देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि इस महिला को पतंग उड़ाने का बेहद शौक है. सोशल मीडिया यूजर्स महिला का इस वायरल वीडियो को बार बार देख रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में इस महिला की जिंदादिली की खूब तारीफें कर रहे हैं. 


आपको बता दें कि इस वीडियो को giedde नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इंटरनेट के इस जमाने में कब क्या बायरल हो जाए इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता. फिलहाल आप भी देखते रहिए इस महिला का ये शानदार अंदाज. 


ये भी पढ़ें:


Watch: 'हवाईजहाज' के ऊपर दौड़ते हुए शख्स ने लगाई आसमान से छलांग, फिर जो हुआ खुद ही देखिए पूरा वीडियो


Watch: नन्ही सी बच्ची की चारपाई पर आ बैठा बंदर और छीन लिया फोन, फिर बच्ची ने जो किया देखकर नहीं रुकेगी हंसी