Landslide In Uttarakhand: भारत में मानसून (Monsoon In India) के आते ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (Landslide) की घटनाएं बढ़ने लग जाती हैं. खासतौर से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में प्राकृतिक आपदा से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. अभी कुछ दिन पहले ही किन्नौर जिले में भूस्खलन (Landslide In Kinnaur) ने काफी तबाही मचाई थी. वहीं अब उत्तराखंड के धारचूला से भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है.


उत्तराखंड में वैसे तो भूस्खलन काफी आम बात है. ऊंचे पहाड़ों पर आए दिन लैंडस्लाइड होता है, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई इसे कैमरे पर कैप्चर करे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तराखंड के धारचूला का बताया जा रहा है.






भूस्खलन का खौफनाक मंजर 


आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि पूरा का पूरा पहाड़ खिसक के नीचे सड़क पर गिर जाता है. जिस दौरान भूस्खलन हुआ, वहां पर काफी लोग भी मौजूद थे. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लोग चीख और चिल्ला भी रहे हैं. सुकून की बात यह है कि इस भूस्खलन में किसी को शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर prahladpangtey नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. 13 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. 42 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. 


ये भी पढ़ें- Shocking: कार चलाते-चलाते अचानक ड्राइवर ने निकाल दिया स्टीयरिंग व्हील, मज़ाक में भी ना करें ऐसी गलती


ये भी पढ़ें- Funny Video: गहरी नींद में सो रहा था शख्स, अचानक बिल्ली ने कर दी थप्पड़ों की बारिश